Guinness Book of World Record: मुंबई के एक ज्वैलर्स का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. ज्वैलर्स्स ने एक ऐसी रिंग बनाई, जिसमें सबसे ज्यादा डॉयमंड लगाए हैं. इस कारण यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है. इस रिंग को मार्च में तैयार किया गया था, जिसमें 50 हजार से ज्यादा हीरे जड़े गए हैं.
यह कारनामा एचके डिजाइन और हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. इस अंगूठी में कुल 50,907 हीरे जगे हैं. कंपनी की वेबसाइट पर जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, फाउंडर घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मान्यता के लिए बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा कि यह हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स और एचके डिजाइंस में हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है.
कितनी कीमत की है अंगूठी
अंगूठी पूरी तरह से रिसाइकल प्रोडक्ट से बनी है. टुकड़ा बनाने के लिए रिसाइकल गोल्ड को फिर से तैयार किए गए हीरे के साथ मिलाया गया है. सोने की इस अंगूठी का वजन 460.55 ग्राम है और इसके हीरे का वजन 130.19 कैरेट है. इस अंगूठी की कीमत 6.42 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
रिंग का क्या है नाम
इस दुर्लभ आभूषण को यूटिएरिया रिंग नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है प्रकृति के साथ एक हो जाना. इस रिंग पर फूल बनाया गया है, जिसपर तितली बैठी हुई है. डिजाइनरों और वर्करों को इस रिंग को तैयार करने में करीब नौ महीने लगे हैं. ज्वैलर्स ने कहा कि सिर्फ इसका डिजाइन कंप्यूटर से तैयार करने में चार महीने लगे हैं. एक बार जब डिजाइन बनकर तैयार हो गई तो इसके हर पार्ट में 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है.
प्रदर्शनी के लिए रखी जाएगी रिंग
यूटिएरिया रिंग को 11 मई से 14 मई तक जिनेवा, स्विट्जरलैंड में GemGeneve प्रदर्शनी के साथ-साथ 2 जून से 5 जून तक JCK लास वेगास शो में प्रदर्शित होगी. हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स की स्थापना 1992 में हुई थी. कंपनी ने 2005 में अपना आपरेट करना शुरू किया था.
हैदराबाद और मेरठ के नाम भी दर्ज हुआ था रिकॉर्ड
इससे पहले अक्टूबर 2020 में हैदराबाद की हॉलमार्क ज्वैलर्स्स ने एक रिंग में सबसे ज्यादा हीरे जड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें एक फूल के आकार की अंगूठी में 7,801 रत्न शामिल थे. पिछले साल दिसंबर में मेरठ उत्तर प्रदेश के रेनानी ज्वैलर्स्स ने एक घड़ी पर सबसे ज्यादा हीरे 17,524 का सेट करने का रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़े