Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी बेटी के लिए 26,000 पाउंड (करीब 27.5 लाख रुपये) का लग्जरी हर्मीस मिनी केली बैग खरीदती नजर आ रही हैं. यह बैग वह इसलिए खरीद रही है ताकि हनीमून पर जा रही उसकी बेटी इसमें अपना लिपस्टिक कैरी कर सके.
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
इस वीडियो को लव लग्जरी ने पोस्ट किया है, जो एक प्री-ओन्ड डिजाइनर कंपनी है. इस वीडियो की शुरुआत में महिला अपना परिचय देते हुए कहती हैं कि वह मुंबई से है और अपनी बेटी के लिए एक बर्किन बैग खरीदना चाहती है. दिसंबर में उसकी शादी होने वाली है. जबकि बेटी अपने लिए मिनी केली बैग खरीदने की डिमांड करती है. इस पर उसकी मां कहती है कि मिनी केली बहुत छोटा है, इस पर बेटी कहती है कि उसे सिर्फ अपनी लिपस्टिक कैरी करने के लिए एक बैग चाहिए. बेटी को स्टोर पर कई कलर ऑप्शंस में बैग दिखाया जाता है और आखिरकार वह अपने लिए एक व्हाइट मिनी केली बैग पसंद करती है, जबकि उसकी मां को इसका टैन वर्जन पसंद आता है.
वीडियो पर आ रहे खूब कमेंट्स
इस वीडियो को 'क्या आप एक लिपस्टिक कैरी करने के लिए एक बैग के लिए 26000 पाउंड खर्च करना चाहेंगे?' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल रहे हैं और यूजर्स इसमें तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, '26,000 पाउंड में तो पूरी शादी का खर्च निकल जाएगा. कुछ लोगों के पास पैसा इतना है कि एक बैग पर हजारों उड़ा देते हैं.'
एक और यूजर ने लिखा, 'यह पागलपन से ज्यादा और कुछ नहीं है.' किसी ने कहा कि मिनी केली के बैग यकीनन बेहद खूबसूरत है, लेकिन सिर्फ एक बैग पर लाखों खर्च कर देने की बात समझ से परे है. एक ने बेटी की मां के फैसले पर ऐतराज जताते हुए लिखा, 'अगर मैं होती तो इतना पैसा बेटी की फ्यूचर के लिए सिक्योर कर देती, न कि बैग पर उड़ा देती.'
ये भी पढ़ें:
अगर इस नियम से बजट बनाएंगे तो कभी खाली नहीं जेब रहेगी, अपनाएं 50:30:20 का मेथड