मुंबई में रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने की बड़ी प्रॉपर्टी डील, इस पॉश इलाके में खरीदे 740 करोड़ रुपये के दो ऑफिस
Mega Property Deal: रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने हाल के दिनों में देश की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील में से एक की है. उन्होंने मुंबई में 740 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है.
Rekha Jhunjhunwala Company Property Deal: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की कंपनी Kinnteisto LLP ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और चांदीवली एरिया में 740 करोड़ रुपये में दो ऑफिस स्पेस खरीदे हैं. यह दोनों ऑफिस कुल 1.94 लाख वर्ग फुट से अधिक एरिया में फैला हुए हैं.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत में यह सबसे बड़ी कमर्शियल डील में से एक हैं. रियल एस्टेट डेटा प्लेटफॉर्म Propstack के डाटा के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में करीब 601 करोड़ रुपये में 1.26 लाख वर्ग फुट में प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी में 124 से अधिक पार्किंग स्लॉट मौजूद है और इसे Wadhwa ग्रुप होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है.
चांदीवली में हुई 138 करोड़ की प्रॉपर्टी डील
वहीं चांदीवली एरिया में ऑफिस स्पेस Kanakia स्पेस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा गया है. यह प्रॉपर्टी 68,195 वर्ग फुट में फैली हुई है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चांदीवली में स्थित प्रॉपर्टी की डील 137.99 करोड़ रुपये में हुई है. इस प्रॉपर्टी में एक साथ 110 कारों की पार्किंग की सुविधा मौजूद है. जानकारी के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने दोनों ही प्रॉपर्टी डील अक्टूबर 2023 में की है.
डील पर रेखा झुनझुनवाला ने कही यह बात
इस मेगा प्रॉपर्टी डील के बारे में मनी कंट्रोल द्वारा सवाल पूछे जाने पर रेखा झुनझुनवाला ने कहा कि इन दोनों ही ऑफिस स्पेस परिवार के लिए लंबी अवधि में निवेश के उद्देश्य से खरीदा गया है. बता दें कि Kinnteisto LLP भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कंपनी है. अगस्त 2022 को 62 वर्ष की उम्र में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें-
Reliance Retail ने खोला पहला 'स्वदेश' स्टोर, कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगी बड़ी मदद