Mumbai Metro Line 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 5 अक्टूबर को मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो या मुंबई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी के इस अंडरग्राउंड मेट्रो की लाइन 3 के शुरू होने के साथ ही मुंबईकरों को तोहफा मिल गया है. इस मेट्रो में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) से लेकर आरे तक के 10 स्टेशन होंगे. आप इस ट्रेन के टिकट प्राइस, रूट, टाइमिंग और शेड्यूल से लेकर सारी जानकारी आप लें जिससे आपका समय बचे और सुविधाओं के साथ आप ट्रेन ले सकें.
Mumbai Metro Line 3 के स्टेशन जानें
बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी 2, मरोल नाका, अंधेरी, सीप्झ और आरे कॉलोनी जेवीएलआर के स्टेशन के बीच इस मुंबई मेट्रो लाइन 3 के 10 स्टेशन हैं.
मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो -3 की कितनी ट्रेनें डेली चलेंगी और कितनी देर में ट्रेन चलेंगी?
मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMRC) रोजाना आरे और बीकेसी के बीच 96 डेली सर्विसेज चलाएगी. ट्रेन की फ्रीक्वेंसी लगभग 3-4 मिनट की होगी यानी हर 3-4 मिनट पर ये ट्रेन मिला करेगी.
Mumbai Metro Line 3 की टाइमिंग
पहली ट्रेन सुबह 6.30 बजे चलेगी और आखिरी ट्रेन रात 10.30 बजे चलेगी. रविवार को इसकी पहली ट्रेन सुबह 8.30 बजे चलेगी.
Mumbai Metro Line 3 का किराया कितना होगा?
इस ट्रेन का मिनिमम किराया 10 रुपये प्रति टिकट होगा और मैक्सिमम किराया 50 रुपये प्रति टिकट होगा.
जानें इस ट्रेन की खासियतें
इसका पहला फेज़ मुंबई के व्हीकल ट्रेफिक में कम से कम 6.5 लाख ट्रिप की कटौती करेगा और रोड ट्रांसरपोर्ट में 35 फीसदी की कमी ले आने का अनुमान लगाया गया है. ये लाइन सालाना तौर पर करीब 3.54 लाख लीटर ईंधन की बचत करने में सक्षम होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
यात्रियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानें
स्मार्ट कार्ड के जरिए पोस्ट-पेड और प्री-पेड पेमेंट करने की सुविधाएं भी डेली कम्यूटर्स या ट्रेन पैसेंजर्स को मिलने वाली है. इसके अलावा यात्रीगण अपने स्मार्टफोन के जरिए भी क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके टिकट का पेमेंट करने में सक्षम होंगे.
ये भी पढ़ें
भारत आटा, चावल और दाल महंगे करने की तैयारी, आम ग्राहकों के लिए इतने बढ़ेंगे दाम