मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! बढ़ेगी पैसेंजर्स सुरक्षा, मिलेगा 5 लाख रुपये तक का बीमा
Accidental Insurance in Metro: जल्द ही इस शहर के मेट्रो से यात्रा करने वालों को एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है. उनकी सुरक्षा के लिए मेट्रो कॉर्पोरेशन ने एक्सीडेंटल बीमा देने का ऐलान किया है.
Mumbai Metro Accidental Insurance: मुंबई मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) अब यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ ही सुरक्षा की भी गारंटी देने जा रहा है. MMMOCL ने मेट्रो लाइन 7 और 2ए में यात्रियों को दुर्घटना बीमा पॉलिसी देने का फैसला किया है. यह एक वार्षिक बीमा पॉलिसी होगी जिसके जरिए मुंबई मेट्रो कॉर्पोरेशन अपने पैसेंजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. इस पॉलिसी के जरिए यात्रियों को किसी दुर्घटना के कारण दिव्यांगता और मृत्यु में कवरेज का लाभ मिलेगा.
लोगों की सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान
गौरतलब है कि मुंबई की मेट्रो लाइन 7 और 2ए का शुरुआत से पहले ही इस बीमा पॉलिसी की चर्चा थी. इस रूट के जरिए लाखों लेग हर दिन सफर करते हैं. इससे उन्हें सड़क के ट्रैफिक से भी मुक्ति मिलेगी. ऐसे में लोगों के बीच मेट्रो के चलन को बढ़ाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुंबई मेट्रो ने दुर्घटना बीमा देने का निर्णय किया है. एमएमएमओसीएल ने इन लाइन पर चलने वाले लोगों को वार्षिक बीमा देने का फैसला किया है. इससे अब मेट्रो का सफर और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा.
नहीं लिया जाएगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज
MMMOCL के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना बीमा के लिए यात्रियों को अलग से शुल्क नहीं देना होगा. जो लोग भी मेट्रो में वैलिड टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं उन सभी को इस बीमा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा पास, QR कोड, स्मार्ट कार्ड या वैलिड परमिशन से यात्रा करने वाले लोगों को भी इस दुर्घटना बीमा का फायदा मिलेगा. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक यह बीमा कवर मेट्रो स्टेशन के बाहर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए नहीं मिलेगा जैसे पार्किंग एरिया, कैब स्टैंड, फुट ओवर ब्रिज और साइकिल स्टैंड.
जानिए कितना मिलेगा इंश्योरेंस कवर
इस इंश्योरेंस कवर का लाभ केवल उस स्थिति में ही मिलेगा अगर मेट्रो स्टेशन या ट्रेन में किसी तरह की दुर्घटना हो जाती है. इसमें विकलांग और मृत्यु की स्थिति में बीमा कवर का लाभ मिलेगा. इस इंश्योरेंस के जरिए किसी दुर्घटना में घायल होने पर यात्रियों को 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. वहीं OPD में दिखाने के लिए 10,000 रुपये तक का अधिकतम शुल्क मिलेगा. वहीं स्थाई या आंशिक विकलांगता पर आपको 4 लाख रुपये और यात्री की मृत्यु हो जाने की स्थिति में 5 लाख रुपये तक का शुल्क मिलेगा.
ये भी पढ़ें-