Mumbai Property News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वालों के लिए जिस खबर का इंतजार था वो आ गई है. मुंबई में 500 वर्ग फुट के घर पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देना होगा. बीती 12 जनवरी को महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई में 500 वर्ग फुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने के फैसले को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि राज्य की ठाकरे सरकार ने नए साल के मौके पर 1 जनवरी को ये एलान किया था कि 500 स्क्वायर फुट वाले घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाएगा. इसकी सबसे पहले घोषणा 2017 के बीएमसी चुनाव के समय की गई थी और उसी समय शिवसेना ने लोगों से यह वादा किया था कि अगर फिर से वह चुनाव जीते तो 500 स्क्वायर फुट वाले घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाएगा.
क्या होगा इस फैसले का असर
इस फैसले से मुंबई शहर में रह रहे लोगों को राहत मिलेगी और इकोनॉमी सेगमेंट के घरों के मालिकों को सालाना बचत के रूप में ज्यादा फायदा होगा. प्रॉपर्टी टैक्स माफ होने से रियल एस्टेट सेक्टर में घरों की खरीदारी में तेजी आएगी और लोग मुंबई में घर खरीदने के लिए उत्सुक होंगे. मिडिल इंकम ग्रुप और लो इंकम ग्रुप के रहने वालों के लिए ये फैसला फायदेमंद साबित होगा और मुंबई में नए घरों की बिक्री में भी तेजी देखी जाएगी.
फैसले का आर्थिक पहलू
राज्य सरकार का अनुमान है कि इससे 16.14 लाख रेसीडेंशियल यूनिट्स को फायदा होगा और इनसे जुड़े करोड़ों लोगों को आर्थिक फायदा होगा. हालांकि इस छूट से सरकारी खजाने को 462 करोड़ रुपये के राजस्व का नुक्सान होगा और बाकी बचे 45 करोड़ रुपये के घाटे को राज्य सरकार पूरा करेगी.
फैसले का राजनीतिक पहलू
मुंबई के निगम चुनावों से पहले की गई ये घोषणा सत्ताधारी शिवसेना को फायदा पहुंचा सकती है और इसीलिए अगले महीने संभावित तौर पर होने वाले बीएमसी के चुनावों से पहले शिवसेना ने इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया है.
मुंबई में बढ़ रही है एमआईजी ग्रुप के घरों की सेल
गौरतलब है कि मुंबई में पिछली पांच तिमाहियों से लगातार मध्य से उच्च श्रेणी (MIG-HIG) के अपार्टमेंट की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए देश की सबसे धनी महानगर पालिका BMC को ये उम्मीद है कि भले ही प्रॉपर्टी टैक्स माफ होने से उसका रेवेन्यू कम होगा लेकिन नए घरों की बिक्री के चलते इसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर 61,000 के नीचे
Credit Card Late Fees: जानिए ICICI बैंक, HDFC सहित इस बैंक की लेट फीस के बारे में