दुनिया के वो शहर जहां सबसे तेजी से महंगे हुए घर, टॉप 5 में आया भारत से इन दो का नाम
Global Housing Prices: जनवरी-मार्च के दौरान दुनिया में सबसे तेजी से जिन शहरों में घरों के दाम बढ़े हैं उनमें टॉप 5 में दो शहर भारत से हैं. ये दिखाता है कि यहां प्रॉपर्टी कितनी तेजी से महंगी हो रही है.
Global Housing Prices: दुनिया में सबसे महंगे घर जिन शहरों में है उनकी सूची सामने आई है. इससे ये साफ है कि भारत के दिल्ली-मुंबई जैसी मेट्रो सिटी के लोगों के लिए अब यहां घर खरीदना बेतहाशा महंगा हो चला है. क्या आप जानते हैं कि इस साल जनवरी-मार्च के दौरान घर की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में ग्लोबल स्तर पर टॉप 44 शहरों में मुंबई तीसरे और दिल्ली पांचवें नंबर पर रहा है. पिछले साल समान अवधि की रिपोर्ट में मुंबई छठे और दिल्ली 17वें स्थान पर थी. इसका मतलब है कि टॉप 5 शहरों में दो शहर भारत से हैं.
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट बताती है कि घरों की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली की छलांग लंबी है क्योंकि इस लिस्ट में दिल्ली पिछले साल 17वें नंबर पर थी जबकि इस साल जनवरी-मार्च तिमाही दिल्ली पांचवें स्थान पर है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई पिछले साल के छठे स्थान से तीसरे नंबर पर आई है.
दुनिया के इन शहरों में सबसे तेजी से बढ़ी घरों की कीमतें
घरों की कीमतों के मामले में 26.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ मनीला पहले स्थान पर है, जबकि टोक्यो 12.5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ दूसरे नंबर पर आया है. नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट 'प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स क्यू1, 2024' में कहा कि मुंबई में मार्च तिमाही में प्रमुख रेसीडेंशियल सेगमेंट की कीमतों में 11.5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है.
बेंगलुरु एक पायदान फिसला
हालांकि, बेंगलुरु की रैंकिंग में 2024 की पहली तिमाही में गिरावट रही और यह 17वें नंबर पर रहा. पिछले साल समान अवधि में बेंगलुरु 16वें नंबर पर था. जनवरी-मार्च में बेंगलुरु में घरों की कीमतों में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
रिपोर्ट में दुनियाभर के 44 शहरों के नाम
नाइट फ्रैंक ने कहा कि प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स (पीजीसीआई) एक वैल्यूएशन-बेस्ड इंडेक्स है, जो अपने ग्लोबल रिसर्च नेटवर्क से आंकड़ों का इस्तेमाल करके दुनियाभर के 44 शहरों में प्रमुख घरों की कीमतों की चाल पर नजर रखता है. नाइट फ्रैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा कि रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए मजबूत मांग का रुझान वैश्विक घटना रही है.
उन्होंने कहा, "इन क्षेत्रों में अपने समकक्षों की तरह, प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स पर मुंबई और नई दिल्ली की बेहतर रैंकिंग बिक्री बढ़ोतरी मात्रा में मजबूती से रेखांकित की गई थी. हमें उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में बिक्री की गति स्थिर रहेगी क्योंकि आर्थिक स्थितियां मोटे तौर पर स्थिर रह सकती हैं."
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें