(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Luxury Home Price: मुंबई में मिलते हैं सबसे महंगे लग्जरी घर, कीमत बढ़ने के मामले में दुनिया के टॉप 5 शहरों में हुआ शामिल
Luxury Housing Price: भारत में लग्जरी घरों की कीमत में इजाफे के मामले में मुंबई टॉप पर पहुंच गया है. वहीं विश्व के सभी शहरों के हिसाब से यह चौथे पायदान पर आया है.
Luxury Housing Price: विश्व भर में लग्जरी हाउसिंग की डिमांड बढ़ रही है, इसके साथ ही उनकी कीमतों में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है. दुनियाभर के लग्जरी घरों की कीमतें बढ़ने के मामले में एक भारतीय शहर का नाम भी टॉप-5 शहरों की लिस्ट में आ चुका है. ये शहर है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उसने जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही में दुनिया के 46 ऐसे शहरों की लिस्ट जारी की है जहां लग्जरी घरों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मुंबई ने कितने पायदान की लगाई छलांग?
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में लग्जरी घरों के दाम में बढ़ोतरी के मामले में मुंबई चौथे स्थान पर पहुंच गया है. सितंबर 2022 में मुंबई 22 वें पायदान पर था. ऐसे में शहर में लग्जरी घरों की कीमतों में इजाफे के बाद इसने 18 स्थानों की छलांग लगाई है. ध्यानि देने वाली बात ये है कि इस साल मुंबई में लग्जरी घरों की कीमत में 6.5 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. मुंबई के अलावा देश के कई और शहर भी हैं जहां लग्जरी घरों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इन शहरों में भी बढ़ी लग्जरी घरों की कीमत
मुंबई के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आईटी सिटी बेंगलुरु में भी लग्जरी घरों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लग्जरी घरों के दामों में 4.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह इस साल नाइट फ्रैंक इंडिया की लिस्ट में 10वें स्थान पर आ गया है. वहीं पिछले साल दिल्ली इस लिस्ट में 36वें नंबर पर था. वहीं बेंगलुरु की बात करें तो यहां लग्जरी घरों की कीमत में 2.2 की वृद्धि देखी जा रही है और यह पिछले साल के 27वें स्थान के मुकाबले इस साल 17वें स्थान पर आ गया है.
इन शहरों में भी खूब बढ़ी लग्जरी घरों की कीमत
फिलीपींस की राजधानी मनीला को इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्थान मिला है. यहां लग्जरी घरों की कीमत में 21.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इस लिस्ट में 15.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ दुबई दूसरे नंबर पर है. शंघाई में पिछले एक साल में लग्जरी घरों की कीमत में 10.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं स्पेन की राजधानी मैड्रिड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और यहां लग्जरी घरों की कीमत में 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें