Edible Oil: सरसों और सोयाबीन तेल खरीदने से पहले चेक कर लें 1 लीटर का भाव, जानें कितने बदल गए आज रेट्स
Mustard Oil Price in Delhi: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच में घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद सरसों और सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार हुआ है.

Mustard Oil Price in Delhi: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच में घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद सरसों और सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार हुआ है. वहीं, अन्य तेल की कीमतें पूर्व स्तर पर रही हैं. मार्केट के एक्सपर्ट ने बताया है कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज में 1 फीसदी की तेजी रही है.
पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी सस्ता है सरसों
आपको बता दें पिछले साल के मौजूदा समय में सोयाबीन डीगम का भाव लगभग 1,100-1,200 डॉलर प्रति टन था, जो फिलहाल लगभग 1,850-1,900 डॉलर के दायरे में है. इसके अलावा सरसों तेल का थोक बिक्री भाव पिछले साल के अपने थोक बिक्री भाव के मुकाबले लगभग 15-20 रुपये लीटर सस्ता है.
सरसों से रिफाइंड बनाने पर सरकार लगाए रोक
सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के महंगा होने से सरसों से भारी मात्रा में रिफाइंड बनाया जा रहा है, जिससे सरसों को लेकर आगे आने वाली दिक्कतों के बारे में सरकार को सतर्क रहना होगा. सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा सरकार को सरसों की खरीद करवाने के अलावा इसके रिफाइंड बनाने पर रोक लगानी चाहिये.
तेल के प्रोडक्शन पर ध्यान दे सरकार
सूत्रों ने कहा कि विदेशों में तेजी और स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन, सरसों, पामोलीन, मूंगफली, बिनौला और सीपीओ जैसे तेल-तिलहनों के भाव मजबूती के साथ बंद हुए. उन्होंने कहा कि सरकार को पूरा ध्यान देश में तिलहन प्रोडक्शन बढ़ाने पर देना होगा.
आइए चेक करें तेल-तिलहन के लेटेस्ट रेट्स क्या हैं-
- सरसों तिलहन - 7,565-7,615 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली - 6,735 - 6,870 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 - 2,830 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,385-2,465 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,535 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,750 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,050 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,260 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 15,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना - 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:
Multibagger stock: 37 रुपये वाले स्टॉक ने किया मालामाल, सिर्फ 3 साल में 1 लाख बन गए 61 लाख
IPO News: कल ओपन हो रहा इस केमिकल कंपनी का आईपीओ, सिर्फ 14000 लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा! जानें कैसे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

