Edible Oil Price Update: ग्लोबल मार्केट में तेजी की वजह से दिल्ली के तेल-तिलहन मार्केट में मूंगफली को छोड़कर सभी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. मूंगफली की कीमतों में आज बदलाव नहीं हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि शिकागो एक्सचेंज शुक्रवार की रात को लगभग सात फीसदी चढ़कर बंद हुआ था. इस तेजी का असर सोमवार को मलेशिया एक्सचेंज खुलने पर देखा जा सकता है.


10 रुपये सस्ता हो सकता है तेल
हाल ही में तेल कारोबारी और संगठनों के प्रतिनिधियों की खाद्य सचिव के साथ हुई बैठक में तेल कारोबारियों और कंपनियों ने कीमतों में लगभग 10 रुपये लीटर तक की कमी करने का आश्वासन दिया है. इस कमी के बावजूद ग्लोबल तेल कीमतों में आई गिरावट का फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि MRP लागत के मुकाबले लगभग 50 रुपये लीटर तक ज्यादा है. इस 50 रुपये में अगर 10 रुपये की कमी हो भी जाती है तो उपभोक्ताओं को वाजिब लाभ नहीं मिल पाएगा.


MRP पर कंट्रोल लगाने की जरूरत
सूत्रों ने कहा कि तेल कारोबार में एमआरपी को नियंत्रित करने की जरूरत है ताकि वास्तविक लागत से एक सीमा तक ही अधिक हो. ग्लोबल खाद्यतेल कीमतों में भारी गिरावट और तेल कारोबारियों की बैठकों के बावजूद खाद्यतेल कीमतों की गिरावट का लाभ न तो उपभोक्ताओं को, न किसानों को और न ही तेल उद्योग को मिलता दिख रहा है.


सरसों का तेल 175 रुपये प्रति लीटर बिक रहा
आपको बता दें सरसों तेल का अधिभार सहित थोक भाव 135 रुपये प्रति लीटर है और खुदरा कारोबार में इसका अधिकतम भाव 155-160 रुपये प्रति लीटर ही होना चाहिये, लेकिन खुदरा बाजार में सरसों तेल 175 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है.


जानें अन्य तेल का कैसा है हाल?
सूत्रों ने कहा कि कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन के आयात की नई खेप मौजूदा कमजोर भाव से लगभग 20 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. सूरजमुखी तेल की नई खेपों का भाव भी मौजूदा भाव से 25-30 रुपये लीटर सस्ता बैठने की उम्मीद है. आगामी त्योहारों की मांग आने से लगभग सभी तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ.


आइए चेक करें शनिवार को तेल की लेटेस्ट कीमतें-



  • सरसों तिलहन - 7,215-7,265 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,870 - 6,995 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 - 2,860 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,310-2,390 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,455 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,950 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 6,360-6,435 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,135- 6,210 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
IRCTC: रेलवे लाया खास ऑफर, आपका भी है घूमने का प्लान तो जल्दी से करा लें बुकिंग


Bank Holidays: कल से लगातार 3 दिन कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट