Upcoming IPO: मुथूट फाइनेंस की सब्सिडियरी लाएगी 1300 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी को सौंपे दस्तावेज
Muthoot Finance: बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा.
Muthoot Finance: मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की सब्सिडियरी बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ने आईपीओ लाने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं. बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस (Belstar Microfinance) का आईपीओ लगभग 1300 करोड़ रुपये का होगा. इसमें से लगभग 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही लगभग 300 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के रास्ते जुटाए जाएंगे.
बड़े निवेशक बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस द्वारा सौंपे गए डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, ऑफर फॉर सेल के रास्ते डेनमार्क की एसेट मैनेजमेंट कंपनी एमएजे इनवेस्ट (MAJ Invest) अपने 175 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. इसके अलावा अरुम होल्डिंग्स (Arum Holdings) लगभग 97 करोड़ रुपये और अगस्टा इंवेस्टमेंट्स जीरो पीटीई (Augusta Investments) 28 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. एमएजे इनवेस्ट ने पहली बार बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस में साल 2018 और दूसरी बार साल 2022 में निवेश किया था.
मुथूट फाइनेंस की सब्सिडियरी बेचती है कई प्रोडक्ट
फिलहाल मुथूट फाइनेंस के पास बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस की लगभग 66 फीसदी हिस्सेदारी है. मुथूट फाइनेंस की यह सब्सिडियरी कई तरह के माइक्रोफाइनेंस प्रोडक्ट बेचती है. यह छोटी एवं माध्यम कंपनियों, कंज्यूमर गुड्स, फेस्टिवल, एजुकेशन और इमरजेंसी लोन उपलब्ध कराती है. कंपनी का मुख्य ध्यान सेल्फ हेल्प ग्रुप को सपोर्ट करने पर होता है. 31 दिसंबर, 2023 तक बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस के कुल लोन पोर्टफोलियो में सेल्फ हेल्प ग्रुप मॉडल की लगभग 57 फीसदी हिस्सेदारी है.
मुनाफे में चल रही बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस
इस आईपीओ के जरिए आने वाले 760 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी भविष्य की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. बचे हुए पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों की पूर्ती के लिए किया जाएगा. दिसंबर तिमाही में बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस को 235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी 1283 करोड़ रुपये रहा था. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स होंगे.
ये भी पढ़ें
Warren Buffett: वारेन बफेट को भारत में दिख रहे बड़े अवसर, बताया कंपनी का फ्यूचर प्लान