नई दिल्ली: मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का आज निधन हो गया है. उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में 71 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. एमजी जॉर्ज मुथूट देश के जाने माने कारोबारी के रूप में पहचान रखते थे.
जॉर्ज मुथूट का जन्म 2 नवंबर 1949 को केरल में हुआ था. वहीं बताया जा रहा है कि एमजी जॉर्ज मुथूट अपनी घर की सीढ़ियों से गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल ले जाया गया था. जानकारी के मुताबिक उन्हें शाम करीब 6.58 बजे अस्पताल में मृत लाया गया.
बता दें कि एमजी जॉर्ज मुथूट के नेतृत्व में मुथूट समूह की प्रमुख कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड, एनबीएफसी के बीच भारत की सबसे बड़ी सोने की वित्तपोषण कंपनी बन गई. उनके नेतृत्व में ही मुथूट समूह ने दुनिया भर में 5500 से अधिक शाखाओं और 20 से अधिक विभिन्न व्यवसायों में विस्तार किया.
साल 2020 में फोर्ब्स एशिया मैगजीन के जरिए जॉर्ज मुथूट को 26वें सबसे अमीर भारतीय और भारत में सबसे अमीर मलयाली घोषित किया गया था. इसके साथ ही 2020 में फोर्ब्स एशिया मैगजीन ने उन्हें केरल का सबसे अमीर शख्स भी घोषित किया था.
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price: सोने की कीमतों में गिरावट बरकरार, 44 हजार के नीचे आया भाव, चांदी भी हुई सस्ती