Multibagger Stocks LG Balakrishnan Stock Price: अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. हालांकि इसमें निवेश करना जोखिम से भरा होता है. आप मार्केट एक्सपर्ट की सलाह के बिना निवेश नहीं करें तो अच्छा होगा. देश में टाइमिंग चेन बनाने वाली कंपनी एलजी बालाकृष्णन & ब्रदर्स (LG Balakrishnan & Bros) लॉन्ग टाइम में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित रही है. इसमें आगे भी तेजी रहने का अनुमान है. जानिए कितना मुनाफा मिला है. 


कितना रहा शेयर का भाव


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी बालाकृष्णन & ब्रदर्स कंपनी दोपहिया वाहनों के लिए ड्राइव चेन सप्लाई करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. यह फोर व्हीलर व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों को भी टाइमिंग चेन की सप्लाई कर रही है. इसके प्रोडक्ट्स का निर्यात अमेरिका में भी होता है. इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,184.28 करोड़ रुपये है. बीएसई पर शुक्रवार 9 दिसंबर को इसके शेयर 695.80 रुपये के भाव पर बंद हुए है. अभी यह शेयर 848 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है, जो कि इसके मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी ज्यादा है.


60 हज़ार के फंड को बनाया 1 करोड़


एलजी बालाकृष्णन & ब्रदर्स कंपनी के शेयर 20 साल पहले 28 मार्च 2002 को मात्र 3.94 रुपये थी. 20 साल पहले की तुलना में आज यह 176 गुना बढ़कर 695.80 रुपये पर पहुंच गए है. इसमें आगे भी तेजी रहने का अनुमान है. अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में सिर्फ 57 हजार रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो जाती.


कम समय में शानदार मुनाफा 


बालाकृष्णन & ब्रदर्स कंपनी ने लंबी अवधि में ही नहीं छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न कमा कर दिया है. 20 जून 2022 को यह शेयर 508.90 रुपये के 1 साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था. फिर इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ी और 16 सितंबर तक इसने 805.15 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को हासिल किया है. इस तरह इसने सिर्फ 3 महीने में ही निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसके बाद शेयरों में फिर से गिरावट देखने को मिली, और अब यह 14 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.


शेयरों में आएगी तेजी 


चेन ट्रांसमिशन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. घरेलू मार्केट में इसकी 75 फीसदी और रिप्लेसमेंट मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी आगे भी अपना विस्तार कर सकती है. घरेलू मार्केट में टू व्हीलर व्हीकल्स की मांग बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने अच्छी उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ट्रांसमिशन से इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 24 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ सकता है. ब्रोकरेज ने इसे 848 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें-Swamih Scheme: अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को सरकार से राहत, 1.72 लाख परिवारों को मिलेगी अपने घर की चाबी