म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) में निवेश में लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ा है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को आपस में लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप अपने पैन और आधार कार्ड को जल्द से जल्द लिंक (PAN Aadhaar Card Link) नहीं करते हैं तो आपको बाद में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. आपको बाद में अपने निवेश किए हुए पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है.
सरकार ने लगभग हर निवेश और बैंकिंग क्षेत्र (Banking) से पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में जोड़ना जरूरी कर दिया है. इसके बाद म्यूचुअल फंड को आधार से लिंक करना होगा.अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपने यह काम नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस काम को निपटाएं. इनकम टैक्स के बनाएं गए नियम के अनुसार किसी भी वित्तीय क्षेत्र से जुड़े काम को करने के लिए आपको आधार और पैन लिंक होना बहुत जरूरी है.
यो काम किए बिना नहीं निकाल पाएंगे पैसा-
अगर आपने अपने पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखें हैं तो आपको दो काम करवाना बहुत जरूरी है. पहला काम की आपको अपने सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) को पैन कार्ड से जोड़ना पड़ेगा. इसके साथ ही आपको SIP को केवाईसी भी करवाना होगा. बिना केवाईसी (KYC) और पैन कार्ड के आप अपने निवेश किए हुए पैसे नहीं निकाल पाएंगे. इसके साथ ही पैन आधार और आधार लिंक होने पर आपका पैन इनवैलिड (PAN Invalid) हो जाएगा और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे.
आधार और पैन को कराएं लिंक-
इसके साथ ही आपको बता दें कि इनकम टैक्स (Income Tax) ने सभी लोगों से जल्द से जल्द आधार और पैन लिंक करने को कहा है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन 31 मार्च 2022 के इनवैलिड हो जाएगा. 31 मार्च के बाद से आप अपने पैन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही 31 के बाद आपको दोनों को लिंक करवाने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना भी द्ना पड़ेगा.
म्यूचुअल फंड को आधार से इस तरह करें लिंक-
-इस काम के लिए आपको https://eiscweb.camsonline.com/plkyc पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप निवेश की यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
-इसके बाद आधार लिंक फॉर्म फिल करें. इसके साथ ही आप पैन कार्ड नंबर भी फील करें.
-इसके बाद इसे सबमिट करते हैं.
-इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा इसके बाद इसे फील करें.
-इसके बाद आपका म्यूचुअल फंड आधार कार्ड लिंक (Mutual Aadhaar Card Link) हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-