Diwali 2023: इस दीपावाली अगर आप सोना खरीदने की चाहत रखते हैं तो डिजिटल गोल्ड भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. डिजिटल गोल्ड ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. इसे निवेशकों का भरोसा भी प्राप्त हुआ है. डिजिटल गोल्ड के रूप में आपके पास गोल्ड म्यूच्यूअल फंड्स, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स और सॉवराइन गोल्ड बांड्स जैसे विकल्प मिलते हैं. आइए समझते हैं कि इनमें से क्या आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
सोना घर में रखने के नुकसान
सोना खरीदकर घर में रखने से आप भावनात्मक रूप से प्रसन्न हो सकते हैं. लेकिन चोरी, खो जाना या टूट जाने जैसे खतरे बने रहते हैं. साथ ही यदि इसे लॉकर में रखा जाए तो अतिरिक्त शुल्क भी भरना पड़ता है. हालांकि, बाजार में ऐसे कई सुरक्षित विकल्प हैं, जिनके जरिए आप न सिर्फ सोना खरीद भी सकते हैं बल्कि इन सब जोखिमों से दूर भी रह सकते हैं.
सिक्के या गोल्ड बार से कम मूल्य होता है आभूषण का
निवेशक के तौर पर हमें समझना होगा कि रीसेल के समय गोल्ड बार और सिक्कों का मूल्य आभूषण से बेहतर मिलता है. आभूषण बेचते समय आपको बाजार रेट से भी कम मूल्य मिलता है. मगर डिजिटल गोल्ड में निवेश कर आप निश्चिंत हो सकते हैं कि रीसेल के दौरान इसका बाजार मूल्य ही मिलेगा.
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड करते हैं और फिजिकल गोल्ड एवं फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में निवेश करते हैं. यह निवेशकों को शेयर खरीदने और बेचने की अनुमति देता है. ईटीएफ को पोर्टफोलियो में शामिल कर आप अपने निवेश को मजबूत रख सकते हैं और बाजार की अस्थिरता से भी खुद को सुरक्षा दे सकते हैं. साथ ही इसमें आपको ज्यादा पैसा लगाने की भी जरुरत नहीं होती है. आप सिर्फ एक ग्राम सोने से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
गोल्ड म्यूच्यूअल फंड
गोल्ड म्यूचुअल फंड ऐसे स्कीम में पैसा निवेश करता है, जो गोल्ड ईटीएफ खरीदते हैं. आप गोल्ड म्यूचुअल फंड के माध्यम से माइनिंग स्टॉक, गोल्ड ईटीएफ और बुलियन जैसे सोने से संबंधित एसेट के पोर्टफोलियो में शेयर खरीद सकते हैं. इससे न केवल आपके पोर्टफोलियो में विविधता आएगी बल्कि वह काफी सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न देने वाला भी बन जाएगा. म्यूचुअल फंड की मदद से गोल्ड में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट ज्यादा आसान है. आप यहां मात्र 500 रूपये से भी शुरू कर सकते हैं.
सॉवराइन गोल्ड बांड्स
गोल्ड बांड्स (SGB) को गोल्ड ईटीएफ से बेहतर माना जाता है. यहां आपको ईटीएफ से सालाना 2.5 फीसद ज्यादा ब्याज दर मिल जाती है. गोल्ड बांड्स के तहत निवेशक कागज पर गोल्ड खरीद सकते हैं. एसजीबी को बैंक या पोस्ट ऑफिस से भी लिया जा सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी ये गोल्ड बांड्स सुरक्षित एवं भरोसेमंद होते हैं. यदि आप आठ वर्ष तक इनको रखते हैं तो आपकी आय टैक्स फ्री हो जाती है.
कहां से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड
पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और कई अन्य प्लेटफॉर्म सहित कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. आप इसे स्टॉकब्रोकर और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Dhanteras 2023: आखिर क्या वजह है कि हर कोई धनतेरस पर खरीदना चाहता है सोना