Investment in Gold & Silver: इस स्कीम से एक साथ करें गोल्ड और सिल्वर में निवेश, जानें क्या है तरीका
सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के लॉन्चिंग के बाद भारतीयों के पोर्टफोलियो में चांदी को लेकर निवेश बढ़ रहा है. कई ब्रोकरेज हाउस ने गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ फंड को लेकर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.
Gold or Silver Investment 2022 : अगर आप दिवाली पर सोना और चांदी (Gold or Silver) दोनों में निवेश करने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आपको बता दें कि सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) के लॉन्चिंग के बाद भारतीयों के पोर्टफोलियो में चांदी को लेकर निवेश बढ़ रहा है. कई ब्रोकरेज हाउस ने गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ फंड को लेकर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.
कैसे करें निवेश
आपको बता दें कि घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने अपने मोतीलाल ओसवाल गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स लेकर आया था, जिसका सब्सक्रिप्शन 7 अक्टूबर तक चला. वहीं, 4.35 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ भारत के तीसरे सबसे बड़े एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अभी-अभी एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड लॉन्च किया है. यह ऑफर 21 अक्टूबर को बंद होने जा रहा है. साथ ही कई और फंड हाउस निवेशकों को सिल्वर में निवेश की रूचि पर नजर बनाए हैं.
सिल्वर ट्रेडेड फंड्स
SEBI ने पिछले साल चांदी में निवेश करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स को लॉन्च करने की अनुमति दी थी, जिसे जनवरी 2022 में लॉन्च किया था. इसने छोटे निवेशकों को चांदी उपलब्ध कराई है, जिसमें न्यूनतम निवेश की आवश्यकता केवल 60 रुपये है – एक यूनिट ईटीएफ 60 रुपये से कम पर ट्रेड करता है.
चांदी में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश
चांदी में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश का एक नया विकल्प है. इसका मतलब यह नहीं है कि इन्वेस्टमेंट को लेकर हमें जल्दबाजी करनी चाहिए. पूरी सूझबूझ के साथ इसमें निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए. गोल्ड ईटीएफ को लगभग एक दशक से ज्यादा समय हो गया है. सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की शुरुआत भारत में पिछले साल हुई थी. चांदी की कीमतें सोने की कीमतों की तरह नहीं चलती हैं और इसलिए फंड हाउस ने दोनों धातुओं को एक ही योजना में मिलाकर निवेश की पेशकश करना शुरू कर दी है. इससे कई निवेशकों ने चांदी को महंगाई के खिलाफ ‘हेजिंग’ के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया है. इन्वेस्टर्स को चांदी को फिजिकली रखने के बजाय फॉर्म या कोष के रूप में इसे रखने का विकल्प मिला है.
ये भी पढ़ें-
Diwali Gift: दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को दे सकते हैं ये गिफ्ट, इन सामानों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट