Investment in Young Age: आधुनिक समय में निवेश के कई विकल्प खुल चुके हैं. यंग एज में ही निवेश शुरू कर दिया जाए तो आगे चलकर किसी तरह की समस्या नहीं होती है. ज्यादातर लोग अपना निवेश विकल्प ज्यादा उम्र में शुरू करते हैं, जिस कारण एक अच्छा अमाउंट जमा करने का मौका खो देते हैं. 


कम एज में निवेश करके करोड़ों रुपये बनाए जा सकते हैं. यहां बताया गया है कि अगर आप ​हर दिन 50 रुपये का ही निवेश म्यूचुअल फंड की एसआईपी से शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आपको करोड़ों रुपये मिलेंगे. अगर आप क्लास 10 या 12 में हैं तो आपके लिए करोड़ों रुपये जमा करने का अच्छा मौका है. 


क्लास 10 से SIP के माध्यम से निवेश 


अगर आप एक स्टूडेंट है और क्लास दसवीं से निवेश करना चाहते हैं तो हर दिन की 50 रुपये की सेविंग शुरू कर सकते हैं. 50 रुपये हर दिन का मतलब 1500 रुपये प्रति माह आपके अकाउंट में मंथली जमा होंगे. इतना अमाउंट हर महीने म्यूचुअल फंड के लिए अच्छा हो सकता है. 


कितनी जमा हो जाएगी राशि 


कैलकुलेशन के हिसाब से 1500 हर महीने निवेश 45 साल तक या रिटारमेंट की आयु  60 साल तक निवेश करने से एक व्यक्ति 3.32 करोड़ रुपये का बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं, जिसमें सालाना रिटर्न 12 फीसदी रहे. अगर यही रिटर्न 10 फीसदी रहता है तो 60 साल की आयु तक आपकी जमा राशि 1.5 करोड़ रुपये होगी. 


क्लास 12 के बाद निवेश 


अगर आप क्लास 12 के बाद एसआईपी के माध्यम से निवेश शुरू करते हैं. आपकी एज 17 से 19 साल के बीच है और हर महीने का निवेश 1500 रुपये है तो 40 साल की आयु तक 1.78 करोड़ रुपये 12 फीसदी की रिटर्न पर पा सकते हैं. वहीं 10 फीसदी के सालाना रिटर्न पर 95 लाख रुपये 60 साल की उम्र तक इकठ्ठा कर सकते हैं. हालांकि अगर आप बिना रिस्क निवेश करना चाहते हैं तो सरकारी योजनाओं जैसे पीपीएफ एनएससी में निवेश कर सकते हैं. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Home Loan Calculation: सैलरी और अन्य इनकम पर कितना लेना चाहिए होम लोन, समझें कैलकुलेशन