Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में लोग जमकर कर रहे निवेश, 2022 में हर महीने SIP के जरिए आया 12500 करोड़ रुपये का निवेश
Mutual Fund Industry: बीते साल 2022 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने अच्छा कारोबार किया. एक साल के दौरान इसने 2.2 लाख करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की है.
Mutual Fund Industry: म्यूचुअल फंड में लोग खूब पैसा लगा रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है है कि सिर्फ एक साल में यह मार्केट 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है और साल 2022 में म्यूचुअल फंड का कारोबार (Mutual Fund Industry) 39.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. SIP की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ने से म्यूचुअल फंड उद्योग के AUM में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (Amfi) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम 2022 में 5.7 प्रतिशत यानी 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 39.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि यह 2021 में एयूएम में हुई 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तुलना में काफी कम है. 2021 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग का एयूएम करीब सात लाख करोड़ रुपये बढ़कर 37.72 लाख करोड़ पर पहुंच गया था.
म्यूचुअल फंड में हर महीने 12,500 करोड़ का निवेश
‘फायर्स’ के रिसर्च हेड गोपाल कवालीरेड्डी ने कहा कि इंडस्ट्री की बढ़ोतरी 2022 में शेयर बाजार में अनिश्चितता और ब्याज दरों में बदलाव के कारण उम्मीद के अनुसार नहीं रही है. यही कारण है कि निवेशकों ने नए सिरे से म्यूचुअल फंड में प्रवेश किया है. कैलेंडर साल में एसआईपी में हर महीने औसतन निवेश 12,500 करोड़ रुपये रहा है.
नवंबर और दिसंबर में 13000 से ज्यादा का कारोबार
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि 2022 में अस्सेट में बढ़ोतरी मुख्य रूप से एसआईपी की तेजी के कारण हुई, जिसने नवंबर और दिसंबर में 13,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है. इसके अलावा एम्फी ने खुदरा निवेशकों में म्यूचुअल फंड से संबंधित जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इक्विटी स्कीम में 1.61 लाख करोड़ का निवेश
चतुर्वेदी ने कहा कि साल 2022 से ज्यादा 2023 में होने की उम्मीद है. मासिक SIP औसतन लगभग 14,000 करोड़ रुपये को छू रहा है. 2022 में इक्विटी योजनाओं में 1.61 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. वहीं 2021 में 96,700 करोड़ रुपये का इक्विटी योजनाओं में निवेश हुआ था.
यह भी पढ़ें