Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund: हर समझदार व्यक्ति अपनी कमाई के साथ ही निवेश के अच्छे ऑप्शन तलाशने लगता है. अगर आप भी अपने पैसे किसी ऐसी इन्वेस्टमेंट स्कीम (Investment Scheme) में निवेश करना चाहते हैं जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिल सके तो हम आपके लिए एक शानदार म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investment) के ऑप्शन की जानकारी लेकर आए हैं. यह म्यूचुअल फंड है आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप (Aditya Birla Sun Life Flexi Cap).


आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप 24 साल पुराना म्यूचुअल फंड है जिसे 3 स्टार रेटिंग (3 Star Rating Mutual Fund) दी गई है. इस म्यूचुअल फंड की खास बात ये है कि इसमें निवेशक करने पर निवेशकों को करीब 3 गुना ज्यादा रिटर्न (Good Return Mutual Fund Investment Option) मिला है.  


कितना मिल रहा रिटर्न
गौरतलब है कि आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड (Mutual Fund Aditya Birla Sun Life Flexi Cap)  ने 1 साल में करीब 1.32% के हिसाब से ग्रोथ रिटर्न दिया है. वहीं इस म्यूचुअल फंड ने पिछले 24 सालों में अपने निवेशकों को करीब 21.63% का औसतन सालाना रिटर्न दिया है. अगर इस रिटर्न के हिसाब से कैल्कुलेशन की जाए तो 1 लाख रुपये के शुरुआत छोटे से निवेश से आप 1.08 करोड़ रुपये का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. बता दें कि पिछले 10 सालों में इस म्यूचुअल फंड ने 14.57% का रिटर्न दिया है. ऐसे में आप हर महीने की 10,000 की SIP का कुल 27.70 लाख रुपये होगा.


आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप की कुछ जरूरी बातें-
बता दें कि आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप  म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) 1.79% जो उसी कैटेगरी के बाकी म्यूचुअल फंड से कहीं अधिक है. इसके साथ ही इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) , एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ( HDFC Bank Ltd) , डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddy's Laboratories Ltd) , आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI Bank Ltd) और भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd)  इस फंड के सबसे बड़े होल्डिंग्स हैं. इसके साथ ही यह म्यूचुअल फंड निफ्टी 500 टीआरआई को बौतर बेंचमार्क इंडेक्स के रूप में इस्तेमाल करती है. 


ये भी पढ़ें-


Financial Literacy Survey: सर्वे में हुआ खुलासा, भारतीय किशोरों के बीच क्रिप्टोकरेंसी का बढ़ता क्रेज! यहां जानें सभी डिटेल्स


जोमैटो को पिज्जा कैंसिल करना पड़ गया भारी! 300 रुपये के पिज्जा के बदले देना होगा 10,000 रुपये का जुर्माना