(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशकों के पैसे हर तीन साल में हो रहे डबल! जानें इसकी सभी डिटेल्स
SIP Calculator: पिछले 10 सालों में 10,000 रुपये मंथली SIP करके आप 24.06 लाख रुपये का मोटा फंड निवेशकों ने तैयार किया है. पिछले 5 साल 10,000 रुपये के मंथली SIP पर 8.61 लाख रुपये का मोटा फंड मिला है.
Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. आजकल लोग म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है. अगर आप छोटे निवेश में दो गुना तक रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार म्यूचुअल फंड निवेश के ऑप्शन (Mutual Investment Options) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों के पैसे तीन साल में दोगुने हो गए हैं. अगर आप भी छोटी अवधि में अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं तो आदित्य बिरला सन लाइन फ्रंटलाइन इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Mutual Fund) में निवेश में निवेश कर सकते हैं. आइए हम आपको इस म्यूचुअल फंड के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं-
3 साल में हो रही दोगुनी कमाई
आदित्य बिरला सन लाइन फ्रंटलाइन इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund) के पिछले सीन साल की बात करें तो इसे अपने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस म्यूचुअल फंड को आदित्य बिरला ने 20 साल पहले शुरू किया था. पिछले 20 सालें में इस म्यूचुअल फंड ने अपने इन्वेस्टर्स को करीब 19.25% का रिटर्न दिया है. वहीं अगर पिछले तीन साल की बात करें तो निवेशकों को पैसे दोगुने हो चुके हैं. अगर किसी व्यक्ति ने इस स्कीम में करीब 10,000 रुपये का मंथली SIP किया है तो उसे 20 साल में करीब 1.82 करोड़ रुपये मिलेंगे.
पिछले 10 सालों में 10,000 रुपये मंथली SIP करके आप 24.06 लाख रुपये का मोटा फंड निवेशकों ने तैयार किया है. वहीं पिछले 5 साल की बात करें तो 10,000 रुपये के मंथली SIP पर 8.61 लाख रुपये का मोटा फंड मिला है. पिछले तीन साल में फंड ने 19.5% रा रिटर्न दिया है. वहीं दो साल में फंड ने 24.66% का शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है.
यहां जानें इस म्यूचुअल फंड की जरूरी बातें-
आदित्य बिरला सन लाइन फ्रंटलाइन इक्विटी फंड का ग्रोथ 30 जून 2022 तक 21534.38 करोड़ रुपये का है. वहीं 30 अगस्त 2022 को इस फंड की NAV 338.76 रुपये पर था.वहीं अपनी कैटगरी में इसा एक्सेस रेशियों सबसे ज्यादा है. इस फंड ने अलग-अलग सेक्टर्स जैसे एनर्जी, कंज्यूमर गुड्स, फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में पैसे को निवेश कर रखा है. इसके साथ ही इस फंड की बड़ी पांच होल्डिंग्स है इंफोसिस लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज,ICICI बैंक, HDFC बैंक और लार्सन एंड टब्रो.
ये भी पढ़ें-