Mutual Fund SIP Calculator: आजकल के समय में हर व्यक्ति अपने पारंपरिक निवेश करने के तरीके को बदलने को कोशिश कर रहा है. बैंक एफडी, एलआईसी, पोस्ट ऑफिस बिना जोखिम के निवेश के ऑप्शन्स हैं जिसमें आपको बहुत अच्छे रिटर्न नहीं मिल पाते हैं. आजकल लोग म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना बहुत पसंद कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड में आप छोटी एसआईपी (SIP) करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) में निवेश करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.


3 साल में जोड़े 7.5 लाख रुपये
कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) करने की सलाह देते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने  निवेशकों को पिछले तीन साल के वक्त में 10,000 की SIP पर 7.5 लाख रुपये का फंड तैयार करके दिया है. यह म्यूचुअल फंड है क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (Quant Small Cap Fund Direct Plan – Growth) में निवेश करें. उसने पिछले 3  साल में 54% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आपको बता दें कि क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ म्यूचुअल फंड को साल 2013 के जनवरी में लॉन्च किया गया था. यह फंड को वैल्यू रिसर्च को 4 स्टार रेटिंग दिया है. वहीं मॉर्निंग स्टार ने ने इस फंड को 5 स्टार रेटिंग दी है.


कितना मिल रहा हर साल रिटर्न
क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (Quant Small Cap Fund Direct Plan Returns) ने पिछले साल अपने निवेशकों को 12.24% का रिटर्न दिया था. इस फंड का साल के कुछ महीने को छोड़कर सालाना औसत करीब 15.48% का रहा है. अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया होता तो उसे पूरा 14 लाख रुपये का फंड 10,000 रुपये की एसआईपी पर मिलता. यह रिटर्न 34.71% का होता. वहीं 3 साल की 10,000 रुपये की एसआईपी पर कुल 7.5 लाख रुपये का फंड तैयार हुआ है.


ऐसे में सालाना रिटर्न प्रतिशत की बात करें तो यह 54.13% का है. वहीं अगर पिछले दो साल के रिटर्न की बात करें तो यह 36.68% का रिटर्न दे रहा है. आप 10,000 रुपये की सालाना एसआईपी पर 3.5 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज भी मिली राहत? जानें आज के लेटेस्ट रेट्स


IRCTC Data Monetization Update : अब यात्री और ग्राहको के डेटा को नहीं बेचेगी IRCTC, विरोध के बाद वापस लिया टेंडर