(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Investment Tips: इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करके 10 सालों में बने करोड़पति! पढ़ें स्कीम के डिटेल्स
SBI Small Cap Mutual Fund Return: एसबीआई स्मॉल कैप फंड में आप 500 से लेकर 5,000 रुपये तक की एलआईसी कर सकते हैं. SBI फोकस्ड इक्विटी फंड में करीब 18% का सालाना रिटर्न मिल रहा है.
SBI Mutual Fund: जब भी पैसे निवेश करने के बात आती है तो लोग पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme), एलआईसी या बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit) में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं, लेकिन इस स्कीम्स में निवेश करके आप मोटा फंड नहीं प्राप्त कर पाते हैं.
ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अगर आप भी एक निश्चित अवधि में बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एसबीआई की म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. स्टेट बैंक का म्यूचुअल फंड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. बैंक एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund Scheme) के नाम से स्कीम चलाता है.
लोगों को मिल रहा है 9 गुना तक का रिटर्न
स्टेट बैंक का म्यूचुअल फंड (State Bank Mutual Fund ) लोगों को 10 सालों में 10 गुना तक का रिटर्न दे रहा है. बैंक एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Small Cap Fund Return) के नाम से स्कीम चलाता है. इसमें आप स्मॉल कैप, मीडियम कैप और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. यह लोगों को 10 सालों की अवधि में करोड़पति बना देता है. एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने अपने निवेशकों को 10 साल के भीतर 9 गुना तक का रिटर्न दिया है. ऐसे में 9 लाख रुपये का निवेश करके 10 सालों में आप 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं.
500 SIP करके पाएं मोटा रिटर्न
एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Mutual Fund Return) में आप 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की एलआईसी कर सकते हैं.एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड में करीब 18% का सालाना रिटर्न मिल रहा है. पिछले साल जिन लोगों ने 500 रुपये की एसआईपी की है उन्हें 5.28 लाख रुपये का रिटर्न 10 सालों में मिला है. वहीं 5,000 रुपये की एसआईपी (SIP of SBI Small Cap Fund) करने वाले लोगों को 15.5 लाख रुपये का मोटा फंड उतनी ही अवधि में प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें-
FD Rate Hike: अब इस फाइनेंस कंपनी ने बढ़ाया एफडी रेट्स! जानिए ग्राहकों को कितना मिलेगा रिटर्न
Post Office: देशभर में खुलेंगे 10,000 नए पोस्ट ऑफिस, कस्टमर्स को मिलेगी कई नई सुविधाएं!