चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड में हालिया सालों में निवेश तेजी से बढ़ा है. आंकड़ों के अनुसार इस तरह के म्यूचुअल फंड के द्वारा प्रबंधित की जा रही परिसंपत्तियां बीते 5 साल में लगभग 142 फीसदी बढ़ गई हैं. इक्रा एनालिटिक्स ने एक हालिया रिपोर्ट में इस आंकड़े की जानकारी दी है.


इस तरह से बढ़ी प्रबंधित संपत्ति


रिपोर्ट के अनुसार, चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) मई महीने में बढ़कर 20,081.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह आंकड़ा 5 साल पहले यानी मई 2019 में महज 8,285.59 करोड़ रुपये था. यानी बीते 5 सालों के दौरान एसेट अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा 142 फीसदी ऊपर गया है. रिपोर्ट कहती है कि एसेट अंडर मैनेजमेंट में सालाना आधार पर लगभग 31 फीसदी की तेजी आई है.


चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड के रिटर्न


इक्रा एनालिटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, बीते सालों में चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड का रिटर्न भी अच्छा रहा है. 31 मई 2024 तक के हिसाब से पिछले एक साल में ये फंड 22.64 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब हुए हैं. वहीं इन म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न बीते 3 साल और 5 साल में सीएजीआर बेसिस पर क्रमश: 14.68 फीसदी और 12.71 फीसदी रहा है.


ऐसे काम करते हैं ये फंड


चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड में निवेशक अपने बच्चों के भविष्य को संवारने की योजना के तहत निवेश करते हैं. बच्चों की उच्च शिक्षा के खर्च से लेकर उनकी शादी-विवाह के लिए फंड तैयार करने के उद्देश्य से निवेशक ऐसे फंड में पैसे पार्क करते हैं. ये म्यूचुअल फंड आम तौर पर 5 साल की लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं और वे लगातार बचत व निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए निकासी को हतोत्साहित करते हैं.


पढ़ाई की चिंता से बढ़ रहा निवेश


अभी चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड में बढ़ रहे निवेश के पीछे सबसे बड़ी वजह एजुकेशन इंफ्लेशन में तेजी को माना जा रहा है. इक्रा एनालिटिक्स के अनुसार, एजुकेशन इंफ्लेशन अभी 11-12 फीसदी है, जो सामान्य महंगाई की तुलना में लगभग डबल है. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि बच्चों की पढ़ाई के खर्च में हर साल 11-12 फीसदी की तेजी आ रही है. यही कारण है कि चिल्ड्रेन म्यूचुअल फंड में अब निवेशक पहले से ज्यादा पैसे डाल रहे हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने किया सावधान, व्हाट्सऐप के इस स्कैम से बचें इन्वेस्टर