Mutual Fund Record High: म्यूचुअल फंड उद्योग में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP के जरिए निवेश चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 67,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. यह खुदरा निवेशकों के बीच खास तौर पर SIP की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है कि वित्त वर्ष 2020-21 में इस निवेश माध्यम से 96,080 करोड़ रुपए का म्युचुअल फंड में लगाए गए हैं.
आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले 5 साल में Mutual Fund SIP का योगदान दोगुना से भी ज्यादा हो गया है. 2016-17 में यह आंकड़ा 43,921 करोड़ रुपए रहा था. आंकड़ों के मुताबिक SIP से हर महीने संग्रह का आकंड़ा भी अक्टूबर में 10,519 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.
रिकॉर्ड निवेश
सितंबर में यह निवेश 10,351 करोड़ रुपए रहा था. इसके साथ ही प्रबंधन-अधीन सिप परिसंपत्तियों एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का आंकड़ा भी अक्टूबर के अंत तक बढ़कर 5.53 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो मार्च के अंत तक 4.28 लाख करोड़ रुपए था. पिछले 5 साल में SIP AUM में सालाना आधार पर 30 पर्सेंट की बढ़त देखी गई है, जो कुल म्यूचुअल फंड कारोबार के कुल संपत्ति आधार की वृद्धि का दोगुना है.
अक्टूबर में लाखों नए पंजीकरण
इस साल अक्टूबर महीने में SIP निवेश से जुड़े कुल 23.83 लाख नए पंजीकरण हुए. चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने यानि अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कुल पंजीकरण 1.5 करोड़ पर पहुंच गया. यह पिछले पूरे वित्त वर्ष में हुए 1.41 करोड़ नए सिप पंजीकरण से भी अधिक है. फिलहाल Mutual Fund कंपनियों के पास 4.64 करोड़ SIP खाते हैं जिनसे निवेशक लगातार इन योजनाओं में निवेश करते हैं.
SIP के जरिए निवेश का आसान तरीका
सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानि SIP, म्यूचुअल फंड में निवेश का सुविधाजनक व आसान तरीका है. इससे भूल-भटके बगैर नियमित रूप से लगातार निवेश में मदद मिलती है. निवेश का ये तरीका उसमें होने वाले जोखिम को भी घटाता है. SIP से हर महीने एक निश्चित रकम को आपकी पसंदीदा क्षेत्र में निवेश करने का मौका दिया जाता है. आमतौर पर SIP इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुरू किया जाता है. Mutual Fund निवेश में अनुशासन का काफी महत्व है और SIP आपके इसी अनुशासन को कायम रखता है. SIP नियमित रूप से Mutual Fund में निवेश जारी रखता है भले ही शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी.
ये भी पढ़ें