Mutual Fund Stocks: मार्च 2020 के बाद शेयर बाजार में आई भारी रैली के बाद पिछले 1 महीने से भारतीय बाजार हालांकि दबाव में देखने को मिल रहें हैं. हालांकि अब तक चुनिंदा लॉर्जकैप शेयरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को किया है मालामाल. यहां हम म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे टॉप लॉर्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले 1 साल में 400 परसेंट की तेजी देखने को मिली.


ये आंकड़े AMFI के मार्केट कैप क्लासिफिकेशन पर आधारित है.


Adani Gas-  शेयर में 30 नवंबर 2021 तक म्यूचुअल फंडों का निवेश 38 करोड़ रुपये था. यह स्टॉक मोतीलाल ओसवाल मिडकैप 100 ETF, IIFL Quant Fund और Nippon India Nifty Midcap 150 Index Fund के पोर्टफोलियो में शामिल है. इसमें पिछले 1 साल में 414 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है. यह शेयर 9 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है.


ये भी पढ़ें


PM Kisan Scheme: 10वीं किस्त को लेकर आई बड़ी जानकारी, अगर आपकी भी अटकी है पुरानी किस्त तो खाते में आएंगे पूरे 4000 रुपये


Cashback on LPG Booking: इस तरीके से गैस बुक कराएंगे तो पा सकते हैं हजारों का कैशबैक, जानिए क्या है आपके काम का ऑफर


Adani Transmission 30 नवंबर तक इस Adani Transmission में म्यूचुअल फंडों का निवेश 263 करोड़ रुपये रहा. शेयर निफ्टी 50 में भी शामिल है. जिसके चलते यह स्टॉक इंडेक्स फंडों और ऐसे ETFs में भी शामिल है जो इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. Quant ESG Equity, SBI Multi Asset Allocation और ITI Small Cap Fund जैसे करीब 24 म्यूचुअल फंड स्कीमों में यह स्टॉक शामिल है. इस शेयर ने इस साल अब तक 329 परसेंट का रिटर्न दिया है.


Adani Enterprises- शेयर में म्यूचुअल फंडों का 1,258 करोड़ रुपये का निवेश है. इस स्टॉक में 56 म्यूचुअल फंडों का निवेश है जिसमें Quant AMC ,PGIM India Equity Savings, UTI Nifty 200 Momentum 30 Index Fund और Aditya Birla SL Equity Savings Fund के नाम शामिल है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 289 परसेंट का रिटर्न दिया है.


Tata Steel- 30 नवंबर 2021 तक इस शेयर में म्यूचुअल फंडों का 10,563 करोड़ रुपये का निवेश रहा था. यह स्टॉक 238 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है. इस साल अब तक इसने 184 परसेंट का रिटर्न दिया है.


Tata Motors- 30 नवंबर 2021 तक इस स्टॉक में म्यूचुअल फंडों का 9,415 करोड़ रुपये का निवेश रहा था. इस स्टॉक 197 म्यूचुअल फंडों ने निवेश कर रखा है. जिसमें UTI Transportation & Logistics Fund, Axis Value Fund और UTI Nifty200 Momentum 30 Index Fund के नाम शामिल है. इस साल अब तक इसने 178 परसेंट का रिटर्न दिया है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)