Mutual Fund Scheme For Children: आप अगर अपने बच्चों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक सही कदम होगा. बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में म्यूचुअल फंड की स्कीमें आपके बहुत काम आएंगी. आज हम आपको ऐसी पांच स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं.
SBI Magnum Children's Benefit Fund
- वैल्यू रिसर्च ने इस स्कीम को 4 स्टार रेटिंग दी है. 4 स्टार रेटिंग होने के चलते ये फंड काफी सुरक्षित है.
- इस फंड का 1 साल का रिटर्न 25.5 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 12.5 फीसदी रहा है.
- ये एक एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजना है, जो अपनी कैटेगरी में मिड साइज का फंड है.
UTI CCF Investment Plan
- इस प्लान का एक साल का रिटर्न 23.27 फीसदी रहा है.
- 6 महीनों में इस स्कीम ने निवेशकों को 8.22 फीसदी रिटर्न दिया है.
- फंड का अधिकांश पैसा फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, सर्विसेज, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाता है.
- इसके पास जो हैं, उनमें इंफोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
HDFC Children's Gift Fund
- इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है.
- इस फंड का पिछले एक साल का रिटर्न 43.5 फीसदी के करीब रहा है.
- 6 महीनों का इसका रिटर्न 18.23 फीसदी रहा है.
- इसका 67.10 प्रतिशत पैसा शेयरों और 19.07 प्रतिशत डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश हुआ है.
- यह अपनी कैटेगरी में एक मिड साइज का फंड है, जिसकी एयूएम 4,667 करोड़ है.
Axis Children's Gift Fund
- इस फंड को वैल्यू रिसर्च की तरफ से 3 स्टार रेटिंग मिली है.
- इसका एक साल का रिटर्न 36.3 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न करीब 13.3 फीसदी.
- फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, सर्विसेज और केमिकल सेक्टर में फंड की अधिकतर इक्विटी होल्डिंग्स है.
- ये अपना 65 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश करता है.
LIC MF Children's Fund
- इसे वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है.
- इस फंड का एक साल का रिटर्न करीब 29.6 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 7.3 फीसदी के आस-पास रहा है.
- इसने सबसे अधिक पैसा- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड जैसी दिग्गज कंपनी में लगाया है.
- इक्विटी में ये फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा में अधिक निवेश करता है.
Disclaimer:
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्ही भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
यह भी पढ़ें:
Mutual Fund Scheme: कमाल की स्कीम, 1.5 लाख रुपये से बनाएं 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा