Mutual Fund Scheme: कमाल की स्कीम, 1.5 लाख रुपये से बनाएं 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
म्यूचुअल फंड सबसे बेहतरीन निवेश के विकल्पों में से एक माना जाता है जिसमें इनवेस्ट कर आप करोड़पति बन सकते हैं.
Mutual Fund Scheme: म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता अब तेजी से बढ़ रही है. इसे सबसे बेहतरीन निवेश के विकल्पों में से एक माना जाता है जिसमें इनवेस्ट कर आप करोड़पति बन सकते हैं. इसमें निवेश करना आसान भी है और अगर आप चाहें तो एक साथ भी पैसा लगा सकते हैं.
म्यूचुअल फंड हाउस कई तरह की स्कीम्स ऑफर करते हैं जिनमें अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें 1.5 लाख रु निवेश करने पर 1 करोड़ रु से अधिक बन गया है.
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड नाम की इस स्कीम ने निवेशकों के 1.5 लाख रु आज 1 करोड़ रु से अधिक कर दिए हैं. इस फंड की शुरुआत जनवरी 1995 में हुई थी. इस फंड का लगभग सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश किया गया है. करीब 76 फीसदी रकम लार्ज कैप शेयरों में लगाई गई है.
इस फंड ने अब तक एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक, पावर फाइनेंस और भारती एयरटेल जैसे शेयर में पैसा लगाया है.
1.5 लाख से 1 करोड़
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की एनएवी (किसी फंड की प्रति यूनिट मार्केट वैल्यू) जनवरी 1995 में सिर्फ 10 रु थी. आज इसकी एनएवी यानी नेट एसेट वैल्यू 890 रु के आस-पास है.
पिछले 26 सालों में इस फंड की एनएवी 10 रुपये से 890 रुपये के तक पहुंची है. करीब 89 गुना की बढ़ोतरी. इस फंड में अगर किसी ने जनवरी 1995 में 1.5 लाख रु लगाए होते तो उसकी निवेश राशि 1.33 करोड़ रु होती.
कितना है एक साल का रिटर्न
बीते एक साल में इस फंड का रिटर्न 59.19 फीसदी रहा है. इसके 6 महीनों का रिटर्न 18.56 फीसदी और तीन महीनों का रिटर्न 10.26 फीसदी रहा है.
बीते दस साल के रिटर्न
इस फंड ने सालाना 12.06 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 7 साल का सालाना रिटर्न 11.33 फीसदी, 5 साल का सालाना रिटर्न 13.73 फीसदी और 3 साल का सालाना रिटर्न 14.02 फीसदी रहा है.
Disclaimer:
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का उद्देश्य सिर्फ़ सूचित करना है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्ही भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
यह भी पढ़ें:
बिग बाजार-रिलायंस डील के खिलाफ अमेजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला