Mutual Fund: मई महीने में SIP बंद कराने वालों की संख्या में 7.4 फीसदी का उछाल, 31,100 करोड़ रुपये का हुआ रिडेम्पशन
Mutual Funds: मई महीने में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए 14,749 करोड़ रुपये निवेश किए हैं जो कि अप्रैल में 13,728 करोड़ रुपये रहा था.
Mutual Fund Update: शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच मई महीने में सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. मई 2023 में नए SIP रजिस्ट्रेशन की संख्या 24.7 लाख रही जबकि अप्रैल में 19.56 लाख नए SIP का रजिस्ट्रेशन हुआ था. यानि मई में 5 लाख ज्यादा लोगों ने SIP खाते खोले हैं.
एक तरफ मई महीने में नए SIP (Systematic Investment Plan) के रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखने को मिला है. लेकिन इसके साथ ही 14.19 लाख SIP अकाउंट्स लोगों ने बंद भी कराये हैं. ये तब है जब म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट 3.8 फीसदी के बढ़त के साथ 43.2 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. मई महीने में 31,100 करोड़ रुपये का रिडेम्प्शन देखने को मिला है जो कि पिछले महीने के मुकाबले 36.6 फीसदी ज्यादा है. जबकि इक्विटी स्कीमों में कुल निवेश 34,100 करोड़ रुपये आया है जो कि 21 फीसदी ज्यादा है. एसबीआई म्यूचुअल फंड के डिप्टी एमडी डी पी सिंह के मुताबिक बंद होने से ज्यादा संख्या नए SIP के रजिस्ट्रेशन की संख्या है जो कि निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोड में कैंसिलेशन की प्रक्रिया आसान होना भी एक वजहों में से एक है.
मई महीने में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए 14,749 करोड़ रुपये निवेश किए हैं जो कि अप्रैल में 13,728 करोड़ रुपये रहा था. मार्च में 14,276 करोड़ रुपये रहा था. SIP के जरिए किए जाने निवेश के बाद इस मोड में कुल इंफ्लो बढ़कर 7.53 लाख करोड़ रुपये हो गया जो पिछले महीने 7.17 लाख करोड़ रुपये रहा था.
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का एयूएम 4.5 फीसदी के उछाल के साथ मई में 16.56 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जो कि अप्रैल में 15.84 लाख करोड़ रुपये रहा था. माना जा रहा है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 2.6 फीसदी के उछाल के चलते एयूएम में ये बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें