Mutual Fund SIP Data: निवेशकों को रास आ रहा म्यूचुअल फंड में निवेश, 7 वर्षों में 3660 से बढ़कर 16000 करोड़ रुपये हो गया एसआईपी इंवेस्टमेंट
Mutual Fund: कोविड काल के दौरान एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में 8000 करोड़ औसतन निवेश आ रहा था जो अब बढ़कर 16,000 करोड़ रुपये हो चुका है.
Mutual Fund SIP Collection: सिंतंबर 2023 में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए 16042 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो अब तक सबसे उच्चतम स्तर है. वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार जुलाई के महीने में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड्स में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश आया था. लेकिन केवल महीने बाद ही ये आंकड़ा 16,000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. ये आंकड़ा ये बताने के लिए काफी है कि कैसे भारत के रिटेल निवेशक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शेयर बाजार में निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं. और बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले समय में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
2020 के बाद डबल हो गया SIP निवेश
आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (Systematic Invsetment Plan) के जरिए 90,289 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है. जबकि छह महीने वित्त वर्ष के और बचे हैं. जबकि 2022-23 में पूरे वित्त वर्ष में 1.56 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था. यानि हर महीने औसतन 13,000 करोड़ रुपये जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने में हर महीने औसतन 15,050 करोड़ रुपये के करीब निवेश आया है. 2021-22 में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए 1.24 लाख करोड़ रुपये यानि औसतन हर महीने 10,333 करोड़ रुपये और 2020-21 में 96,080 करोड़ रुपये का निवेश आया था यानि हर महीने 8006 करोड़ रुपये.
7 वर्षों में 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया निवेश
सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड्स में वित्त वर्ष 2020-21 के 12 महीने में 96,080 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि 2023-24 के छह महीनों में ही 90300 करोड़ रुपये के करीब निवेश आ चुका है. जबकि 2016-17 में एक वर्ष में एसआईपी के जरिए 43,921 करोड़ रुपये का निवेश आया था. यानि पिछले साल वर्षों में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 4.50 गुना इजाफा हो चुका है.
एसआईपी निवेश का बेहतरीन जरिया
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि एसआईपी के जरिए निवेश इक्विटी बाजार में निवेश करने का सबसे बेहतरीन तरीका है. क्योंकि निवेशक धीरे-धीरे हर लेवल तेजी हो या गिरावट में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स के यूनिट्स की खरीदारी करते हैं जिससे लंबी अवधि में उन्हें अपने निवेश पर भारी रिटर्न बनाने में मदद करता है. इंडस्ट्री के जानकार निवेशकों एकमुश्त की जगह एसआईपी निवेश की सलाह देते हैं.
3.50 करोड़ है म्यूचुअल फंड में एक्टिव निवेशक
आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि जहां म्यूचुअल फंड्स में 15.71 करोड़ फोलियो संख्या है लेकिन एक्टिव निवेशक की संख्या केवल 3.50 करोड़ है. जो कि डिमैट खाताधारकों की संख्या से भी कम है. ऐसे में आने वाले दिनों में म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है और ये भविष्य में नए रिकॉर्ड को छू सकता है.
SIP के जरिए कैसे लगायें पैसा
म्यूचुअल फंड कंपनियां सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेशकों को महीने में एक बार या हफ्ते में एक बार या फिर कुछ फंड हाउसेज रोजाना तय फिक्स्ड अमाउंट की इजाजत देते हैं. निवेशकों को एक ही बार पैसा नहीं लगाना पड़ता. जिससे बाजार में निवेश पर जोखिम घट जाता है. निवेशक कम से कम 500 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. कुछ फंड हाउससेज एसआईपी के जरिए ही निवेश लेते हैं.
ये भी पढ़ें