Equity Mutual Fund Update: नवंबर महीने में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. विदेशी निवेशकों को निवेश बढ़ा है. इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 76 फीसदी की भारी कमी आई है. नवंबर में केवल 2258.35 करोड़ इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश आया है जबकि अक्टूबर में से निवेश 9390 करोड़ रुपये रहा था. 


म्यूचुअल फंड सेक्टर (Mutual Funds Sector) की नियामक संस्था एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक हालांकि सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किया जाने निवेश रिकॉर्ड बना रहा है. नवंबर महीने में  SIP के जरिए किया जाने वाला निवेश 13,307 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है जबकि अक्टूबर में 13,040 करोड़ रुपये का निवेश आया था. ये लगातार दूसरा महीने है जब SIP के जरिए आने वाले निवेश 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है तो मई के बाद से एसआईपी के जरिये निवेश 12,000 करोड़ रुपये से ऊपर रहा है.


सभी म्यूचुअल फंड स्कीम्स में नवंबर में नेट इंफ्लो 13,264 करोड़ रुपये रहा है जो पहले 14,047 करोड़ रुपये रहा था. म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 40.5 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है, जिसमें 15.3 लाख करोड़ इक्विटी से जुड़े फंड स्कीमों में आया है. SIP एयूएम 6.83 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जबकि नए SIP  की संख्या में 21.77 लाख पर जा पहुंची है. और म्यूचुअल फंड फोलियो 13.97 करोड़ के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है तो रिटेल फोलियो 11.18 करोड़ पर जा पहुंचा है. 


एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन एस वेंकटेश ने कहा, रिटेल स्कीम्स से आउटफ्लो देखने को मिल रहा है. फेस्टिव सीजन में निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि रिटेल निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड पर बढ़ा है. इसलिए वे फिर वापस लौटेंगे. 


मोतिलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि, 13000 करोड़ रुपये से ज्यादा का SIP निवेश आया है जो रिटेल निवेशकों के इक्विटी इंवेस्टमेंट के प्रति जागरूकता को दर्शाता है. एलकेपी सिक्योरिटिज के हेड ऑफ रिसर्च एस रंगनाथन ने कहा कि बड़े बाजारों में भारतीय बाजार सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला मार्केट है. विदेशी निवेशक मुनाफावसूली कर रहे लेकिन SIP के जरिए घरेलू इंफ्लो लाइफटाइम पर जा पहुंचा है जो निवेशक के मैच्योरिटी और एक साल से जारी विश्वास को बताता है.


ये भी पढ़ें 


Paytm Share Buyback: निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबने के बाद Paytm करेगी शेयर Buyback,13 दिसंबर को बोर्ड बैठक