Mutual Fund SIP Investments: म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश अगस्त 2024 में भी ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. अगस्त महीने में कुल एसआईपी निवेश 23,547 करोड़ रुपये रहा है जो कि जुलाई 2024 में 23,332 करोड़ रुपये रहा था. ये लगातार 42वां महीना है जब ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश पॉजिटिव जोन में रहा है. साछ ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट अगस्त 2024 में 66.70 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. 


मिड-कैप और स्मॉल-कैप में निवेश की होड़ 


एम्फी (Association of Mutual Funds of India) ने अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड्स में आए इंवेस्टमेंट का ये डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक, अगस्त महीने में मि-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश की होड़ के चलते इक्विटी फंड्स में 38,239.16 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि 3.03 फीसदी ज्यादा है. शेयर बाजार में भारी उठापटक के बावजूद अगस्त महीने में ये जोरदार इंवेस्टमेंट देखने को मिला है. अगस्त महीने में स्मॉल-कैप में 52 फीसदी के उछाल के साथ 3209.33 करोड़ रुपये, मिड-कैप इंवेस्टमेंट 86 फीसदी के उछाल के साथ 3054.68 करोड़ रुपये रहा है. जुलाई के मुकाबले रार्ज कैप में निवेश में 293 फीसदी का उचाल देखने को मिला है और कुल निवेश 2626.86 करोड़ रुपये रहा है. मल्टी कैप फंड्स में निवेश 65 फीसदी घटकर 2475.06 करोड़ रुपये रहा है.  



एम्फी के डेटा पर मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ अखिल चतुर्वेदी ने कहा, हमें ये देखने को मिल रहा है कि निवेशक लार्ज कैप, मल्टीकैप और फ्लेक्सी कैप फंड्स के पक्ष में एसेट अलेकेशन कर रहे हैं. मिड और स्मॉल कैप स्पेस में भारी तेजी के बाद जोखिम को मैनेज करना सबसे प्रमुख है. उन्होंने कहा, सिस्टमैटिस इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश 1 फीसदी के दर से हर महीने बढ़ रहा है जो कि लंबी अवधि में इंडस्ट्री के ग्रोथ के लिए बहुत बेहतर है और इससे निवेशकों को अनुशाषित तरीके से इक्विटी अलोकेशन को बढ़ाने में मदद मिलती है.  प्रभुदास लीलाधर के इंवेस्टमेंट सर्विसेज प्रमुख पंकज श्रेष्ठ ने कहा, पिछले चार महीने से इक्विटी निवेश लगातार मजबूती दिखा रहा है और ये 34,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.  


ये भी पढ़ें 


Adani Airport: केन्या के कोर्ट ने नैरोबी एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंपने के सरकार के फैसले पर लगाई रोक