Mutual Fund SIP Data: म्यूचुअल फंड में सिटैमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश मई 2024 में एक बार ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. मई में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए कुल 20,904.37 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि अप्रैल 2024 में 20371.47 करोड़ रुपये रहा था. ये लगातार दूसरे महीना है जब एसआईपी के जरिए 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किसी महीने में आया है और अब 21,000 करोड़ का आंकड़ा भी टूटने के कगार पर है.
मई में रिकॉर्ड SIP निवेश
म्यूचुअल फंड्स की एसोसिएशन एम्फी (AMFI) के डेटा के मुताबिक मई 2024 में एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए 20,904.37 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि एक साल पहले समान महीने मई 2023 में 14,749 करोड़ रुपये का निवेश एसआईपी के जरिए आया था. मई 2024 में म्यूचुअल फंड्स के एसआईपी अकाउंट्स की संख्या 8,75,89,485 पर जा पहुंची है. मई 2024 में 49,74,400 नए एसआईपी अकाउंट्स खोले गए हैं.
पहली बार 30,000 करोड़ से ज्यादा निवेश
एम्फी के डेटा के मुताबिक म्यूचुअल एसआईपी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11,52,801 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जबकि अप्रैल 2024 में एयूएम 11,26,129 करोड़ रुपये रहा था. वहीं डेटा के मुताबिक मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 83.42 फीसदी के उछाल के साथ कुल 34,697 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि अप्रैल महीने में निवेश में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. ये पहला मौका है जब किसी एक महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है. पिछला रिकॉर्ड मार्च 2022 का है जब 28,463 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
लंबी अवधि के लिए निवेश के प्रति बढ़ा झुकाव
इक्विटी म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश के शानदार आंकड़े पर प्रभुदास लीलाधर ग्रुप के इंवेस्टमेंट सर्विसेज के प्रमुख पंकज श्रेष्ठ ने कहा, मई 2024 में 34,697 करोड़ रुपये का जोरदार इक्विटी इंफ्लोव आया है जो 83.42 फीसदी ज्यादा है और 39 महीने से लगातार इंफ्लो में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा योगदान सेक्टर और थीमैटिक कैटगरी से आया है जिसमें एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड के एनएफओ ने 9500 करोड़ रुपये जुटाया है. पंकज श्रेष्ठ ने कहा, एसआईपी योगदान का रिकॉर्ड छूना निवेशकों में अनुशासित, लंबी अवधि के लिए निवेश के प्रति बढ़ते ट्रेंड को दर्शाता है.
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने एम्फी डेटा पर कहा, मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों का रिकॉर्ड तोड़ निवेश ग्रोथ अवसरों में निवेश के प्रति रणनीतिक झुकाव की ओर इशारा करता है. उन्होंने कहा कि सेक्टोरोल, थीमैटिक फंड्स के साथ स्मॉल कैप और मिडकैप सेगमेंट में भारी निवेश के चलते ये बढ़ोतरी आई है. ये निवेशकों में खास सेक्टर और छोटी कंपनियों के ग्रोथ के प्रति बढ़ते भरोसे को दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें
Mutual Fund: इक्विटी म्युचुअल फंड ने बनाया रिकॉर्ड, 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आया इनवेस्टमेंट