Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड SIP निवेशकों ने साल भर में छापा मोटा पैसा, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश
2024 में म्यूचुअल फंड SIP के निवेशकों को ज्यादातर फंड पर 50 फीसदी से अधिक कमाई हुई. 150 से अधिक फंड ने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया. केवल एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत निवेशकों को नुकसान हुआ.
म्यूचुअल फंड एसआईपी के निवेशकों (Mutual fund SIP Investors) की सालभर बल्ले-बल्ले रही. कुछ ने तो 2024 में 60 फीसदी तक का रिटर्न पाया. अधिकतर फंड पर 50 फीसदी से अधिक की कमाई हुई. 150 से अधिक फंड ने 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए. केवल एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत निवेशकों को हानि हुई.
एसआईपी में एक जनवरी 2024 तक के निवेश पर मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 60.08 फीसदी रिटर्न और मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप फंड ने 54.72 फीसदी तक रिटर्न दिए. इसी तरह मोतीलाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 49.23 फीसदी और मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने इसी अवधि में 48.72 फीसदी की कमाई कराई. इसी कड़ी में बंधन स्मॉल कैप फंड ने 46.44 फीसदी और मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने 45.99 फीसदी की आमदनी कराई.
पिछले तीन साल में लॉन्च स्कीमों ने दिए बेहतर रिटर्न
पिछले एक से तीन साल के भीतर लॉन्च म्यूचुअल फंड स्कीमों ने बेहतर रिटर्न दिए हैं. HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड ने एक साल की एसआईपी पर 54.12 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि, एकमुश्त निवेश करने वालों को एक साल में 53.62 फीसदी रिटर्न मिला है. ICICI प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड ने दो साल की एसआईपी पर 44.25 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
HDFC डिफेंस फंड ने एक साल की एसआईपी पर 70 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि, एकमुश्त निवेश करने वालों को एक साल में 82.43 फीसदी और लॉन्च के बाद से अब तक 80.24 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. SBI निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने 3 साल की एसआईपी पर 29.13 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को एक साल में 58.26 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. ये स्कीमें बाजार में आते ही छा गई हैं. ये एक से तीन साल के रिटर्न चार्ट पर पहले से चल रहीं तमाम दिग्गज स्कीम को टक्कर दे रही हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)