बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न
समय के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है. मार्केट में कई ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) है जिसमे निवेश करने पर आपको कम समय में ही बहुत ज्यादा रिटर्न (Good Investment Tips) मिल सकता है.
बेटियों के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसकी पढ़ाई और शादी की चिंता रहती है. ऐसे में माता-पिता बेटी के जन्म के साथ ही उसके बेहतर भविष्य (Future Planning) के लिए पैसों की बचत (Saving Tips) और निवेश (Investment Tips) करने लगते हैं. अगर आप भी बेटी की शादी के खर्चे (Daughter marriage Investment) के लिए किसी बेहतर जगह निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) कर सकते हैं.
समय के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है. मार्केट में कई ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) है जिसमें निवेश करने पर आपको कम समय में ही बहुत ज्यादा रिटर्न (Good Investment Tips) मिल सकता है.
अगर आप 7 साल के समय में 50 लाख जैसे बड़ी रकम को इकट्ठा करना चाहते हैं तो आप म्यूचुअल फंड की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कर सकते हैं. जो लोग कम जोखिम में बेहतर निवेश की आशा रखते हैं उनके लिए सह सबसे बेस्ट ऑप्शन (Best Mutual Fund SIP Options) हैं. तो चलिए हम आपको बता हैं कि इस प्लान में किस तरह निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यह टिप्स हैं-
करना होगा इतना निवेश
आपको बता दें कि 7 साल के समय में आप 50 लाख की राशि जोड़ना चाहते हैं तो आप हर महीने कम से कम 40 हजार रुपये का निवेश करें. इसके साथ ही आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न आपको कंपाउंड इंटरेस्ट (Compound Interest) के रूप में मिलता है. ऐसे में आप 7 साल के भीतर आप 50 लाख का फंड जमा कर लेंगे.
पढ़ाई और शादी का खर्चे की चिंता होगी दूर
आपको बता दें कि इस प्लान में निवेश करने से आपकी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे की चिंता दूर हो जाएगी. लेकिन, हम आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड निवेश मार्केट रिस्क (Investment in Market Risk) पर निर्भर करता है. ऐसे में निवेश करने से पहले आप किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट (Financial Experts) से जरूर सलाह लें. इससे वह आपकी जरूरतों को समझते हुए आपको बेहतर निवेश के विकल्प बता सकेगा.
ये भी पढ़ें-
RBI ने बिना परमिशन प्रीपेड वॉलेट के लिए जारी की चेतावनी! आम लोगों को जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह