Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को शानदार मुनाफा देने के मामले में किसी से पीछे नहीं है. आज हम आपको 5 ऐसे इक्विटी फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने निवेशकों के पैसे को 100 गुना से भी ज्यादा कर दिया. इन योजनाओं ने पिछले 20 सालों में सालाना 23.8-27 प्रतिशत (30 सितंबर तक) रिटर्न दर्ज किया है. जानते हैं इन 5 फंड्स के बारे में: -


निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड



  • रिलायंस म्यूचुअल फंड ने इसे 1995 में शुरू किया था.

  • इस फंड ने 20 वर्षों में सालाना 27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

  • इसका अर्थ है कि 20 वर्षों में निवेशकों का पैसा 119 गुना बढ़ गया होगा.


फ्रैंकलिन प्राइमा



  • यह एक मिडकैप फंड है और इसे 1993 में शुरू किया गया था.

  • इसने 20 सालों में शानदार 26.1 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया है.

  • ये फंड भी निवेशकों का पैसा 100 गुना से अधिक करने में कामयाब रहा.


आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड



  • यह पिछले दो दशकों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड्स में से एक रहा है.

  • फंड ने 20 वर्षों में सालाना 24 प्रतिशत दिया है.

  • इस फंड में 2001 में 1 लाख रुपये का निवेश अब 74.2 लाख रुपये हो गया होगा.


एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड



  • इस फंड ने 2001 से सालाना 24 प्रतिशत चक्रवृद्धि के हिसाब से रिटर्न दिया है.

  • यह भारत में लिस्टेड बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शेयरों और कुछ विदेशी शेयरों में भी निवेश करता है.

  • 20 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू 74.2 लाख रुपये हो गयी होगी.


एसबीआई कॉन्ट्रा



  • पिछले 20 सालों में इस फंड ने सालाना 23.9 प्रतिशत रिटर्न दिया है.

  • इस दौरान लाख रुपये का निवेश बढ़ कर 72.2 लाख रुपये हो गया होता.

  • यह योजना एक कंट्रैरियन निवेश रणनीति को फॉलो करती है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 6 साल में 100 रूपये से 1000 रुपये तक बढ़ गया यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक, क्या आपके पास है?


Multibagger Stock Tips: 20 वर्षों में 1 लाख रुपये बन गए 1.97 करोड़ रुपये, इस डॉली खन्ना मल्टीबैगर स्टॉक ने किया ये कमाल