Mutual Fund:  SBI Mutual Fund देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है. यह करीब 100 से ज्यादा म्चूचुअल फंड स्कीमें चलाती है. आज हम आपको SBI Mutual Fund की उन स्कीमों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है.


यह हैं SBI की अच्छी म्यूचअल फंड स्कीम


SBI Small Cap Mutual Fund Scheme



  • इस स्कीम ने 1 साल में करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है.


SBI Large & Midcap Mutual Fund Scheme



  • इस स्कीम ने 1 साल में करीब 54.83% का रिटर्न दिया है.


SBI Banking & Financial Services Mutual Fund Scheme



  • इस स्कीम ने 1 साल में करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.


SBI Flexi Cap Mutual Fund Scheme



  • इस स्कीम ने 1 साल में करीब 51.72 फीसदी का रिटर्न दिया है.


SBI Infrastructure Mutual Fund Scheme



  • एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 51.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)


यह भी पढ़ें: 


अब ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हर बार डालने होंगे कार्ड के 16 डिजिट, RBI लागू करेगा नए नियम


Gold Price of 23 August 2021: सोने के दाम में आई मामूली गिरावट, जानें आज किस भाव में मिल रही चांदी