म्यूचुअल फंड शेयर बाजार की तेजी का लाभ दिलाने का जरिया हैं. सीधे तौर पर शेयर बाजार में उतरने से परहेज करने वाले निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड पहली पसंद बन जाते हैं. यही कारण है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. निवेश के लिए रिस्क और रिटर्न के हिसाब से उपलब्ध विभिन्न विकल्प म्यूचुअल फंड को निवेशकों के लिए और आकर्षक बना देते हैं.


लगातार आ रहे हैं नए फंड ऑफर


बीते कुछ समय से शायद ही कोई ऐसा सप्ताह बीत रहा है, जब म्यूचुअल फंड कंपनियां नए-नए फंड ऑफर नहीं लॉन्च कर रही हों. इससे निवेशकों को लगातार नए-नए मौके मिल रहे हैं. यह सप्ताह भी न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ के लिहाज से गतिविधियों से भरा रहने वाला है. छुट्टियों से प्रभावित इस सप्ताह के दौरान दो नए फंड ऑफर लॉन्च हो रहे हैं.


आज बंद है शेयर बाजार


शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह अवकाश के साथ शुरू हुआ है. आज सोमवार को बीएसई और एनएसई जैसे प्रमुख शेयर बाजारों की छुट्टी है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज मुंबई की सीटों पर भी मतदान किए जा रहे हैं. इसके चलते मुंबई में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. एनएसई और बीएसई जैसे बाजार मुंबई बेस्ड हैं, इस कारण छुट्टी हुई है.


कोटक म्यूचुअल फंड की नई स्कीम


एस एमएफ के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह के दोनों नए फंड ऑफर 22 मई बुधवार को लॉन्च हो रहे हैं. कोटक म्यूचुअल फंड कोटक निफ्टी 100 लो वोलटिलिटी 30 इंडेक्स फंड ला रहा है. यह 22 मई को खुलकर सब्सक्रिप्शन के लिए 31 मई तक उपलब्ध रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है, जिसे निफ्टी 100 लो वोलटिलिटी 30 इंडेक्स-टीआरआई के अगेंस्ट बेंचमार्क किया जाएगा. इस स्कीम को अभिषेक बिशेन, देवेंद्र सिंघल और सतीश दोंडापति के द्वारा मैनेज किया जाएगा.


आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड एनएफओ


इस सप्ताह खुल रहा दूसरा फंड ऑफर आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड का है. आदित्य बिड़ला एसएल क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट जून 2027 इंडेक्स फंड 22 मई को खुलेगा और 4 जून को बंद होगा. यह एक ओपन एंडेड टारगेट मैच्योरिटी फंड है, जिसे क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स- जून 2027 के अगेंस्ट बेंचमार्क किया जाएगा. इसे भूपेश बामेटा और संजय गोदांबे मैनेज करेंगे.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: पिछले साल हुई 2 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई, कैसे पैसे बनाता है रिजर्व बैंक?