Mutual Fund Investment: आजकल के समय में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का एक बेहद पॉपुलर तरीका बन चुका है. इसमें युवाओं की दिलचस्पी भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज यानी CAMS ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले पांच सालों में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) में निवेश करने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. मार्केट में अनिश्चितता के दौर में भी वित्त वर्ष 2023 में कई युवाओं ने म्यूचुअल फंड में निवेश को सबसे अच्छा तरीका माना है. वित्त वर्ष 2019 से 2023 के बीच करीब 84.8 लाख युवा यानी मिलेनियल्स ने म्यूचुअल फंड (Millennial Mutual Fund) में निवेश किया है.
महिला मिलेनियल्स की बढ़ी भागीदारी
CAMS की रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों में केवल पुरुष ही नहीं बड़ी संख्या में महिला मिलेनियल्स भी शामिल हैं. वित्त वर्ष 2023 में कुल म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी रही है. गौरतलब है कि साल 27 से 42 उम्र के लोग मिलेनियल्स की कैटेगरी में आते हैं.
SIP पर भरोसा कर रहे मिलेनियल्स
युवा म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. हर तीन में दो मिलेनियल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे ज्यादा एसआईपी का इस्तेमाल करता है. वहीं 1 मिलेनियल एकमुश्त राशि निवेश करना पसंद करता है. CAMS की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में 1.54 करोड़ मिलेनियल्स ने एसआईपी शुरू किया है. वहीं वित्त वर्ष 2019 से 2023 के बीच में कुल एसआईपी करने वालों की संख्या 5.3 करोड़ रुपये रही है.
इस मामले पर CAMS के इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा कि युवाओं के जरिए म्यूचुअल फंड में भारी निवेश वेल्थ क्रिएशन के लिए किया जा रहा है. यह अच्छी बात युवा एसआईपी पर भरोसा जता रहे हैं और मार्च में कुल निवेश राशि 14,000 करोड़ रुपये को पार गई है.
स्टॉक मार्केट का होगा भारतीय इकोनॉमी में बड़ा योगदान
कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2023 तक 8 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगी. ऐसे में स्टॉक मार्केट का वेल्थ क्रिएशन में बहुत बड़ा योगदान होगा. वीके विजय कुमार के अनुसार अगर कोई व्यक्ति भारत की बढ़ती इकोनॉमी में निवेश करके पैसा कमाना चाहता है तो इसके लिए एसआईपी निवेश का एक बहुत शानदार तरीका है.
ये भी पढ़ें-
Pakistan Economic Crisis: लोन पाने के लिए झूठ बोलने लगा पाकिस्तान, IMF ने खोल दी पोल