(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
म्यूचुअल फंड लगातार बढ़ा रहे इक्विटी में निवेश, कंपनियों के बेहतर नतीजों से उत्साह का माहौल
म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स ने अप्रैल, 2021 में शेयरों में 5,526 करोड़ रुपये निवेश किए.यह लगातार दूसरा महीना है जब उन्होंने शेयरों में निवेश बढ़ाया है.
कोरोना संक्रमण से भले ही आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार कम हो गई है. लेकिन म्यूचुअल फंड्स को लग कर रहा है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ ही देश की इकनॉमी में स्थिरता आएगी और धीरे-धीरे इसमें रफ्तार दिखने लगेगी. यही वजह कि है कि म्यूचुअल फंड्स ने लगातार इक्विटी में निवेश शुरू कर दिया है. म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स ने अप्रैल, 2021 में शेयरों में 5,526 करोड़ रुपये निवेश किए.यह लगातार दूसरा महीना है जब उन्होंने शेयरों में निवेश किया.
फिनटेक कंपनियों की बदौलत बढ़े म्यूचुअल फंड में निवेशक
विश्लेषकों का कहना है कि कई फिनटेक कंपनियां भी अब फाइनेंशियल मार्केट में आ गई हैं. इससे म्यूचुअल फंड निवेशक बढ़ गए हैं. इसका असर निवेश पर पड़ता दिख रहा है. आने वाले दिनों में इन कंपनियों की बदौलत म्यूचुअल फंड में निवेश की संभावना बढ़ सकती है. कुछ विश्लषकों का कहना है कि इक्विटी फंड में निवेश का रुख बना रहेगा क्योंकि चौथी तिमाही के नतीजों के बाद वैल्यूएशन में गिरावट आई है. इससे यूनिट सस्ते हुए हैं और इक्विटी फंड में निवेश बढ़ा है.
वैल्यूएशन सुधरने से बढ़ा निवेश
निवेश विशेषज्ञों का कहना कि वैल्यूएशन की वजह से इक्विटी मार्केट में निवेश के मौके बन रहे है. मार्च में बॉन्ड मार्केट में नरमी की वजह से भी इक्विटी म्यूचुअल फंड की ओर से निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है. यही वजह है कि इक्विटी फंड में निवेश बढ़ता हुआ दिख रहा है. निवेशक अधिक रिटर्न की उम्मीद में इनमें निवेश कर रहे हैं. सेबी के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड ने शुद्ध रूप से 5,526 करोड़ लगाए. जबकि मार्च में 4,773 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
1 जून से गहनों पर हॉलमार्किंग होगी जरूरी, सोना खरीदने से पहले समझ लीजिये सारा हिसाब-किताब