Mutual Funds: शेयर बाजार में उठापटक का असर, 2022-23 में म्यूचुअल फंड में सालाना औसत निवेश घटकर 68,321 रुपये रहा
Mutual Funds Update: दिसंबर 2014 में म्यूचुअल फंड्स में फोलियो की संख्या 4.03 करोड़ थी जो मार्च 2023 तक बढ़कर 14.57 करोड़ हो चुकी है.

Mutual Funds: 2022-23 में शेयर बाजार में उठापटक के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में निवेश बेहद लोकप्रिय हुआ है और निवेशकों के बीच निवेश को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. हालांकि वित्त वर्ष 2022-23 में रिटेल निवेशकों के औसत निवेश में 2021-22 के मुकाबले कमी आई है. मार्च 2022 तक एक रिटेल निवेशक का औसत निवेश जहां 70,199 रुपये था जो 2022-23 में घटकर 68,321 रुपये रह गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi)ने ये डाटा जारी किया है.
रिटेल निवेशकों के औसतन निवेश में जहां गिरावट आई है वहीं संस्थागत निवेशकों का औसत निवेश इस दौरान बढ़ा है. एक संस्थागत निवेशक का औसत निवेश 10.11 कोरड़ रुपये रहा है. वहीं लिक्विड और डेट ओरिएंटेड स्कीम्स में संस्थागत निवेशकों का निवेश सबसे ज्यादा रहा है. डेट स्कीमों में औसत निवेश 14.53 लाख रुपये रहा है जबकि इक्विटी फंड्स में औसत निवेश 1.54 लाख रुपये रहा है.
नॉन इक्विटी एसेट्स के मुकाबले इक्विटी में निवेश लंबी अवधि के लिए निवेश करते रहे हैं. 45 फीसदी इक्विटी एसेट्स में निवेश का होल्डिंग पीरियड 2 साल से ज्यादा रहा है. वहीं रिटेल निवेशक ने इक्विटी एसेट्स में 56.5 फीसदी निवेश दो साल से ज्यादा समय के लिए किया है. इस दौरान रिटेल निवेशकों के खाते में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. डिजिटाईजेशन और म्यूचुअल फंड में निवेश में जागरुकता अभियान को इसका क्रेडिट जाता है.
2022-23 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 1.62 करोड़ नए फोलियो जोड़े हैं. दिसंबर 2014 के बाद से ही इसमें उछाल देखने को मिला है. 4.03 करोड़ से फोलियो की संख्या मार्च 2022 तक 12.95 करोड़ और मार्च 2023 तक 14.57 करोड़ हो चुकी है. इस 14.57 करोड़ फोलियो में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 91 फीसदी या 13.28 करोड़ है. इसमें हाई नेटवर्थ इंडीबिजुअल इवेस्टर्स के खातों की संख्या 1.19 करोड़ और संस्थागत निवेशकों के खातों की संख्या 9.82 लाख हो चुकी है. 2022-23 में म्यूचुअल फंड में इंफ्लो 7 फीसदी के उछाल के साथ बढ़कर 40.05 लाख करोड़ रुपये हो चुका है जिसमें छोटे शहरों की हिस्सेदारी 17 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

