Mutuals Fund: 2022-23 में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने भारतीय शेयर बाजार में 1.82 लाख करोड़ रुपये निवेश किया है जो कि एक रिकॉर्ड है. 2021-22 में म्यूचुअल कंपनियों ने भारतीय शेयर बाजार में 1.81 लाख करोड़ रुपये निवेश किया था. रिटेल निवेशकों की तरफ से म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने को लेकर रुझान बढ़ा है तो 2022 में शेयर बाजार में गिरावट भी देखने को मिली थी जिसके बाद म्यूचुअल फंड्स की तरफ से रिकॉर्ड निवेश देखने को मिला है. 


शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के डाटा के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश को लेकर बढ़ते रुझान के बाद म्यूचुअल फंड्स ने शेयर बाजार में 1.82 लाख करोड़ रुपये 2022-23 में निवेश किए हैं.  2021-22 में म्यूचुअल फंड्स ने 1.81 लाख करोड़ रुपये निवेश किए थे 2020-21 में कोरोना काल के दौरान म्यूचुअल फंड्स ने 1.20 लाख करोड़ बाजार से निकाल लिए थे.   


जानकारों का मानना है कि म्यूचुअल फंड्स के इक्विटी में निवेश के प्रति रुझान की कई वजह है. एक तो शेयर बाजार में गिरावट के बाद वैल्युएशन बेहद आकर्षक हो चुका है.  जिससे संस्थागत निवेशक बाजार में निवेश को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. रिटेल निवेशक इस उठापटक के दौर में म्यूचुअल फंड्स के जरिए बाजार में निवेश को सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. 


म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश सबसे बेहतरीन विकल्प के तौर पर उभरा है. 2022 कैलेंडर साल में एसआईपी के जरिए में हर महीने औसतन निवेश 12,500 करोड़ रुपये किया है. तो अब हर महीने निवेश 13000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. भले ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली की हो. लेकिन म्यूचुअल फंड्स जैसे संस्थागत निवेशकों की बदौलत भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है. बीते वित्त वर्ष में विदेशी निवेशकों ने 37600 करोड़ रुपये इक्विटी में निवेश किया है तो 1.40 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है. 


ये भी पढ़ें 


Home Loan: जानिए, क्यों 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन लेने पर देना होगा ज्यादा ब्याज?