Investment In Mutual Funds: नए वर्ष का पहला महीना जनवरी 2022 म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) कंपनियों के लिए शानदार रहा है. जनवरी 2022 में म्यूचुअल फंड कंपनियों के इक्विटी फंड्स ( Equity Mutual Funds) में 14,887 करोड़ रुपये का निवेश आया है. वहीं जनवरी 2022 में पहला बार SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले SIP अकाउंट्स की संख्या पहली 5 करोड़ के पार जा पहुंचा है
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने ये डाटा जारी किया है जिसके मुताबिक जनवरी 2022 में 14,887.77 करोड़ रुपये का निवेश आया है हालांकि ये दिसंबर 2021 से कम है. दिसंबर 2021 में 25,082.54 करोड़ रुपये का निवेश आया था. हालांकि ये निवेश दिसंबर महीने में कई सारे न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) आए थे इसलिए इतना निवेश दिसंबर महीने में बढ़ा था. स्मॉल कैप फंड्स में 1,498 करोड़ रुपये का निवेश आया है. जो अगस्त 2021 के बाद सबसे ज्यादा है. Debt Funds में जनवरी 2022 में कुल 5,081.61 करोड़ रुपये का निवेश आया है. जबकि पिछले महीने 49,037 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया.
जनवरी 2022 में पहला बार SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले SIP अकाउंट्स की संख्या पहली 5 करोड़ के पार जा पहुंचा है. जनवरी में 26 लाख नए SIP अकाउंट्स जोड़ गए हैं. दिसंबर महीने में कुल 4.98 करोड़ SIP अकाउंट्स थे. म्यूचुअल फंड्स में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है. जनवरी 2022 में कुल फोलियो की संख्या 12.31 करोड़ पर जा पहुंचा है.
AMFI के मुख्य कार्यकारी एनएस वेंकटेश के मुताबिक, वैश्विक इक्विटी बाजारों की तुलना में जनवरी एक "काफी अच्छा" महीना था, भारतीय इक्विटी बाजारों में उतनी गिरावट नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में आउट पॉजिटिव रहेगा साथ ही भारी निवेश भी आने की उम्मीद है जिसका श्रेय बाजार में खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी को भी दिया जा सकता है जिन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास गाथा पर भरोसा है.
AMFI के मुताबिक इक्विटी योजनाओं के एसेट्स अंडर मैनेडमेंट (AUM) के तहत कुल रकम जनवरी में 13,56,106.47 करोड़ रुपये थी. वैल्यू कॉन्ट्रा फंड को छोड़कर, इक्विटी फंडों की सभी कैटगरी में बेहतर निवेश देखा गया.
ये भी पढ़ें
LPG Cylinder Expiry Date: आपका रसोई गैस सिलिंडर दुर्घटना से कितना सुरक्षित है, जानिए यहां