Mutual Fund Investment: आपके बच्चे भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, ये है इसका पूरी प्रोसेस
Investment Tips for Mutual Fund: इस निवेश को बच्चे के नाम पर ही किया जाता है लेकिन, इसकी पूरी देखरेख माता-पिता करते हैं. इसके साथ ही माता-पिता के साइन के बिना यह निवेश नहीं हो सकता है.
Mutual Fund Investment Tips: जो लोग कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न (Good Returns) पाना चाहते हैं उनके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हमेशा से निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन रहा है. लेकिन, इस निवेश में जोखिम (Investment Risk) होता है इसलिए बिना सही जानकारी के लोगों को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए इसमें निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी (Mutual Fund Information) लेना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में निवेश में होने वाले फायदों के कारण लोगों की इसमें रुचि बढ़ी है. अगर सही तरीके से निवेश किया जाए तो यह बहुत फायदे का सौदा हो सकता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि आपका बच्चा भी म्यूचुअल फंड में निवेश (Investment in Mutual Fund) कर सकता है.
इस तरह बच्चे कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश (Tips for Investment of Children in Mutual Fund)-
इस निवेश से बच्चों को सेविंग ऑप्शन्स और मनी मैनेजमेंट के बारे में भी पता चल सकता है. खास बात ये है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी अब इसमें निवेश कर पाएंगे. लेकिन, ऐसा करने के लिए बच्चों को माता-पिता की मदद लेनी होगी. इस निवेश को बच्चे के नाम पर ही किया जाता है लेकिन, इसकी पूरी देखरेख माता पिता करते हैं. इसके साथ ही माता पिता के साइन के बिना यह निवेश नहीं हो सकता है. यह पूरा प्रोसेस बच्चे के 18 साल का होने तक होता है. इसके साथ ही निवेश में इनकम होने पर टैक्स (Income Tax) भी माता पिता को ही भरना होता है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की तस्वीर, इस टिप्स को अपनाकर लगाएं मनपसंद फोटो
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए करना होगा ये काम-
-बच्चे और माता पिता के बीच के रिश्ते का प्रमाण देना पड़ता है.
-इसके साथ ही पेरेंट्स का एज प्रूफ (Age Proof).
-इसके बाद पेरेंट्स को KYC करवाना होगा.
-इसके बाद बच्चे 18 साल के हो जाने पर बच्चे का KYC किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: LIC Policy: केवल 121 रुपये का निवेश कर बेटी की शादी के लिए पाएं 27 लाख रुपये, ये है एलआईसी की खास पॉलिसी
बच्चे के 18 साल के होने पर करना होगा ये काम-
जब बच्चा 18 साल का बालिग हो जाए तो आपको केवल उसका स्टेटस वयस्क (Adult Status) में बदलना होगा. इसके बाद इसकी जानकारी फंड हाउस को देनी होगी. आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में बच्चों के निवेश के लिए कई स्पेशल प्लान (Special Mutual Fund Plan for Children) मौजूद है. इन प्लान का नाम है 'हाइब्रिड' या 'चाइल्ड केयर प्लान' या 'चिल्ड्रन गिफ्ट फंड'. इन प्लान के जरिए बच्चे आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.