Mutual Funds Scheme: आने वाले दिनों में बाजार में कई म्युचुअल फंड की नई स्कीमें आ सकती है. अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. बता दें कई एसेट मैनेजमेंट कंपनी अगले महीने MF की नई योजनाएं लाने की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. बाजार नियामक सेबी की तरफ से नए फंड की पेशकश पर लगाई गई तीन महीने की रोक अब खत्म होने जा रही है.
नई प्रणाली लागू होने तक लगाई रोक
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नई फंड पेशकश लाने पर नई प्रणाली लागू होने तक रोक लगा दी थी. नई प्रणाली के क्रियान्वयनय के लिए सेबी ने एक जुलाई की समयसीमा तय की हुई है.
6 AMC ने सेबी के पास जमा कराए डॉक्युमेंटस
पाबंदी की अवधि खत्म होता देख म्यूचुअल फंड कंपनियां नई फंड योजनाएं लाने की तैयारियों में लग गई हैं. इस महीने कम से कम छह एएमसी (AMC) ने नई योजनाएं शुरू करने की मंजूरी के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा करवाए हैं. वहीं अप्रैल से मई के बीच दर्जनभर कंपनियों ने 15 योजनाओं के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा करवाए थे।
2021-22 में पेश किए थे 176 फंड
वित्त वर्ष 2021-22 में एएमसी ने 176 नई फंड पेशकश कर 1.08 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके पहले वर्ष 2020-21 में 84 नई फंड पेशकश लाई गई थीं. हालांकि, चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक केवल चार फंड पेशकश ही की गई हैं जिनसें सिर्फ 3,307 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके हैं.
नई पेशकश फंड का मौसम फिर लौटेगा
युवा निवेशकों के लिए शुरू बैंकिंग प्लेटफॉर्म नियो के रणनीति प्रमुख स्वप्निल भास्कर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि अगली तिमाही से नई फंड पेशकश का मौसम फिर से लौटने वाला है. दो तिमाहियों तक एएमसी कंपनियां सेबी के निर्देशों के अनुपालन संबंधी इंतजाम में व्यस्त रहीं। इसके अलावा बाजार में जारी उतार-चढ़ाव ने भी नई पेशकश को थामने में योगदान दिया.'
यह भी पढ़ें:
GST को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार, दरों में हो सकता है बदलाव
Sensex की 9 कंपनियों को हुआ बंपर फायदा, TCS रही सबसे आगे, जानें कितना बढ़ा एमकैप?