Mutual Funds में निवेशकों का बढ़ा भरोसा, पहली बार 14 हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर एसआईपी
Mutual Fund SIP: एसआईपी के जरिए निवेश करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. मार्च के दौरान 22 लाख नए अकाउंट जोड़े गए हैं.
![Mutual Funds में निवेशकों का बढ़ा भरोसा, पहली बार 14 हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर एसआईपी Mutual Funds SIP Inflow Crossed 14 thousand in March 2023 First Time Mutual Funds में निवेशकों का बढ़ा भरोसा, पहली बार 14 हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर एसआईपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/f1473ed5b080192e8e5d13e8e3e529a91681448872569330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mutual Fund: खुदरा निवेशकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. AMFI के मार्च महीने के आंकड़े के मुताबिक, एसआईपी से निवेश और इक्विटी फंड में निवेश ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बाद भी म्यूचुअल फंड सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान के माध्यम से मंथली निवेश मार्च में पहली बार 14 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. इसके अलावा, इक्विटी म्यूचुअल फंड में इनफ्लो 31 फीसदी ज्यादा रहा है.
पिछले महीने के दौरान SIP इनफ्लो 13,686 करोड़ रुपये था और इस महीने 14,276 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी समय के दौरान नेट डेट फंट का आउटफ्लो 311 फीसदी बढ़ा है और यह 13,815 करोड़ रुपये से 56,884 करोड़ रुपये पर है. इक्विटी फंड में बड़ी संख्या में इनफ्लो होने को लार्ज कैप, डिविडेंड यील्ड फंड और ELSS फंड को जिम्मेदारी ठहराया जा सकता है.
किस फंड में सबसे ज्यादा इनफ्लो
पिछले महीने लार्ज कैप में इनफ्लो 353 करोड़ रुपये था और इस महीने 911 करोड़ रुपये है. डिविडेंड यील्ड फंड फरवरी में 47.9 करोड़ रुपये था, जबकि इस महीने 3715 करोड़ रुपये है. इसी तरह ईएलएसएस फंडों ने 981 करोड़ रुपये के इनफ्लो के मुकाबले 2,685 करोड़ रुपये का इनफ्लो को देखा है. इसके अलावा इंडेक्स म्यूचुअल फंडों ने भी अपने शुद्ध प्रवाह में फरवरी के दौरान 6,244 करोड़ रुपये से मार्च में 27,228 करोड़ रुपये की भारी उछाल देखी है, जो 336 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
दोगुनी हुई एसआईपी अकाउंट की संख्या
मार्च 2020 में सिर्फ 3 करोड़ एसआईपी अकाउंट थे, लेकिन अब ये अकाउंट दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है. अभी कुल रजिस्टर्ड अकाउंट 6.4 है, जिसमें मार्च 2023 में कुल 22 लाख अकाउंट जोड़े गए हैं. मार्च के महीने में ओपन-एंडेड योजनाओं के 24 नए फंड ऑफर और 21 क्लोज-एंडेड योजनाओं की भी शुरुआत हुई है.
2 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो
आकंड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2023 के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड ने 2 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा है. कॉरपोरेट बॉन्ड योजनाओं में 15,600 करोड़ का इनफ्लो, बैंकिंग और पीएसयू में 6,500 करोड़ रुपये और डायनेमिक बॉन्ड फंडों में 5,661 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा है.
डेट फंड योजनाएं
डेट फंड योजनाओं में लिक्विड फंडों में अधिकतम 56,924 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ है. इसके बाद मनी मार्केट फंड 11,421 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)