Mutual Funds SIP: सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश जुलाई 2024 में ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है.  एम्फी डेटा के मुताबिक मंथली सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए जुलाई महीने में म्यूचुअल फंड्स में 23,332 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि जून में 21,262 करोड़ रुपये रहा था. एक ही महीने में एसआईपी (Systematic Investment Plan)  निवेश में 2070 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड इंफ्लो में जुलाई में 8.61 फीसदी की गिरावट आई है और ये 37,113.39 करोड़ रुपये रहा है. 


2024 में 32.50 फीसदी बढ़ा मंथली एसआईपी 


रिटेल निवेशकों में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. जुलाई में रिकॉर्ड एसआईपी के जरिए 23332 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो जून में 21,262 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2023 में एसआईपी के जरिए 17,610 करोड़ रुपये का निवेश आया था. यानि 2024 में मंथली एसआईपी में 5722 करोड़ रुपये का उछाल आया है. यानि 2024 में मंथली एसआईपी निवेश में पिछले सात महीने में 32.50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.   


इंक्विटी फंड्स में निवेश में कमी


एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने जुलाई, 2024 के लिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लार्ज-कैप और मिड-कैप फंड्स में निवेश में कमी के चलते कमी आई है. जुलाई में इक्विटी फंड्स में 37,113.39 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो जून 2024 में 17 फीसदी के उछाल के साथ 40,608.19 करोड़ रुपये रहा था जो कि रिकॉर्ड हाई है. लार्ज-कैप फंड्स में इंफ्लो में 31 फीसदी की गिरावट आई है और ये 670 करोड़ रुपये रहा है. स्मॉल-कैप फंड्स में 2109.20 करोड़ और मिड-कैप फंड्स में 1644.22 करोड़ रुपये का निवेश आया है.


सेक्टरोल-थीमैटिक फंड्स का क्रेज 


जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटने के बावजूद ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में लगातार 41 महीने पॉजिटिव जोन में रहा है.  सेक्टरोल और थीमैटिक फंड्स में इंफ्लो बढ़ने के चलते जुलाई महीने में इस कौटगरी में 18,386.35 करोड़ रुपये का निवेश आया है. जुलाई महीने में सेक्टरोल थीमैटिक फंड ने एनएफओ के जरिए 12,974 करोड़ रुपये जुटाये हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (Assets Under Management जुलाई 2024 में 65 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है.


ये भी पढ़ें 


Home Loan Top Up: घर के नाम पर कर्ज लेकर सैर-सपाटा! आरबीआई सख्त, अब मुश्किल होगा होम लोन का टॉपअप