Mutual Funds और Insurance के बीच क्या है फर्क? जानें कहां निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
Investment Tips: लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें अपने पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) करने चाहिए या जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करना चाहिए.
Mutual Funds vs Insurance: हर समझदार व्यक्ति कमाई के साथ ही निवेश के नए तरीके (Investment Tips) खोजने लगता है. कहते हैं कि आज की बचत (Saving) और निवेश (Investment) भविष्य की कमाई होती है. निवेश करते वक्त आपने दो चीजों के नाम आप सुनते हैं. पहला म्यूचुअल फंड्स और दूसरा बीमा पॉलिसी. आमतौर पर बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) और म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) दो अलग-अलग चीजें हैं लेकिन, जब निवेश की बात आती है तो दोनों की तुलना अक्सर की जाती है.
लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें अपने पैसे म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) करने चाहिए या जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करना चाहिए. अगर आप भी निवेश को लेकर दोनों के बीच में कन्फ्यूज रहते हैं तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं. तो चलिए हम आपको दोनों के बीच का फर्क और दोनों में निवेश पर आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं इस बारे में बताते हैं-
जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy)
-जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के पीछे सबसे जरूरी कारण यह होता है कि किसी आपात स्थिति में जैसे पॉलिसीधारक की मृत्यु को बाद यह आपके परिवार को आर्थिक सहायता देता है.
-जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते वक्त केवल एक ही व्यक्ति पॉलिसी में निवेश कर सकता है.
-यह पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को डेथ बेनिफिट (Death Benefit) देता है.
-आपात स्थिति में पैसों की जरूरत होने पर आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए आप लोन की सुविधा भी ले सकते हैं.
-यह निवेश ज्यादातर मार्केट जोखिमों (Market Risk) से दूर रहता है.
-यह आपको म्यूचुअल फंड निवेश में मिलने वाले रिटर्न से कम रिटर्न देता है.
-यह आपको राइडर बेनिफिट (Rider Benefits) का भी लाभ देता है.
-बीमा पॉलिसी खरीदने पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax Rebate) की धारा 80C के तहत छूट का लाभ मिलता है.
म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Funds Investment)
-म्यूचुअल फंड निवेश में बहुत से लोग थोड़ी-थोड़ी राशि निवेश करते हैं.
-इस निवेश को आप 100, 200 रुपये की छोटी SIP से भी शुरू कर सकते हैं जो आपको लॉग टर्म में बड़े लाभ देने में मदद करता है.
-आपको इस निवेश पर लोन (Loan Facility) की सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे में आप इस निवेश पर अवधि पूरी होने के बाद ही निवेश की गई राशि प्राप्त कर सकते हैं.
-यह निवेश मार्केट जोखिमों पर निर्भर करता है. वहीं बीमा पॉलिसी मार्केट रिस्क से दूर है.
-बीमा पॉलिसी को एक निश्चित अवधि के लिए खरीदा जाता है. वहीं म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investment Benefits) आप भी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं.
-यह आपको बीमा पॉलिसी की तुलना में ज्यादा रिटर्न देता है.
-इस निवेश में आपको राइडर बेनिफिट का लाभ नहीं मिलता है.
-म्यूचुअल फंड के ELSS में निवेश करने पर केवल आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ मिलता है.
जीवन बीमा पॉलिसी या म्यूचुअल फंड किसमें करें निवेश
अगर आप डेथ बेनिफिट और इनकम टैक्स जैसे लाभ के लिए निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है. वहीं अगर आप कम समय छोटी-छोटी राशि निवेश करके ज्यादा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना ज्यादा लाभकारी होगा. ध्यान रखें म्यूचुअल फंड मार्केट जोखिमों के आधीन आता है.
ये भी पढ़ें-
Indian Railways News: आज ट्रेन से करने वाले हैं सफर, तो जरूर चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
LPG Price Hike: जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ, 1 जून से 1100 रुपए का हो सकता है घरेलू एलपीजी सिलेंडर