म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छी खबर है. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है, जो खास थीम पर आधारित है और इनोवेटिव है. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड ने अपनी इस नई ओपन-एंडेड थीमेटिक इक्विटी स्कीम को आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इनोवेशन फंड (ICICI Prudential Innovation Fund) नाम दिया है.


इस तारीख तक खुली है स्कीम


कंपनी का कहना है कि उसकी यह नई स्कीम आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इनोवेशन फंड मुख्य तौर पर इक्विटी, कंपनियों की इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियों और ग्लोबल म्यूचुअल फंड व ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करती है. इससे इन्वेस्टर्स को इनोवेशन की रणनीतियों और थीम्स का लाभ मिलता है. इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ 10 अप्रैल को खुला है. यह 24 अप्रैल तक खुला रहने वाला है.


इनके पास स्कीम का जिम्मा


आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड ने बताया है कि इस स्कीम को अनीश तवाकले (Anish Tawakley) और वैभव दुसाद (Vaibhav Dusad) मैनेज करेंगे, जबकि विदेशी निवेश का प्रबंधन शर्मिला डी मेलो (Sharmila D’Mello) के पास होगा. इस स्कीम के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई होगा.


इन जगहों पर लगेगा पैसा


आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड की मानें तो उसकी यह नई स्कीम बॉटम अप अप्रोच को फॉलो करेगी. इस स्कीम के तहत उन कंपनियों में भी निवेश किया जा सकता है, जो उत्पाद, सेवा अथवा समाधान से संबंधित इनोवेशन में सक्रिय हैं. इसके अलावा यह भी साफ किया गया है कि स्कीम के तहत बाजार पूंजीकरण को दरकिनार कर उचित अवसर के हिसाब से किसी भी कैप की कंपनी में निवेश किया जा सकता है.


इतने रुपये से कर सकते हैं निवेश


इस स्कीम के तहत 5 हजार रुपये की छोटी पूंजी का भी निवेश किया जा सकता है. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड का कहना है कि उसकी यह नई स्कीम अपने इन्वेस्टर्स के लिए लंबी अवधि में संपत्ति का सृजन करने वाली साबित हो सकती है. इस स्कीम को सब्सक्राइब करने के बाद इसमें एसआईपी के जरिए निवेश करने के विभिन्न विकल्प हैं.


ये भी पढ़ें: ओडिशा, बिहार और राजस्थान के इन लोगों की चमकी किस्मत, जियो से सबको मिली कार