Investment in Mutual Fund: भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) ने हाल ही में निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) को 16,000 के अहम स्तर से नीचे जाते देखा है. इसका मतलब यह हुआ कि बाजार अपने ऑल टाइम हाई 18,604 से 14.5 पर्सेंट की गिरावट देख चुका है. अगर इतिहास पर नजर डालें, तो मौजूदा मंदी यानी बेयर मार्केट शेयरों को खरीदने का अच्छा समय है. विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक मजबूती के मामले में भारत मध्यम से लंबी अवधि में दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में दिखाई देता है. सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश नहीं करने वाले निवेशक लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.


मौजूदा हालात में बढ़ती महंगाई और कमोडिटी की ऊंची कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जब केंद्रीय बैंक दरें बढ़ा रहे हैं, तो निवेशक लार्ज-कैप शेयरों को पसंद करते हैं. ​केंद्रीय बैंकों की सख्ती के कारण बाजार में दरें बढ़ने और कम लिक्विडिटी के कारण कंपनियों को अधिका ब्याज लागत और कम रेवेन्यू का सामना करना पड़ता है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां दरें बढ़ने और कम लिक्विडिटी से सबसे अधिक प्रभावित होतीं हैं, क्योंकि उनके पास बढ़ी हुई लागत को एडजस्ट करने की क्षमता बहुत कम होती है.


इन फंडों में निवेश की सलाह


विशेषज्ञों का कहना है कि रिस्क लेने वाले निवेशक लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड का चयन कर सकते हैं. रिपोर्ट में मध्यम रिस्क लेने वाले निवेशकों को लार्ज-कैप कैटगरी में केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड का सुझाव दिया गया है. वहीं, थोड़ा अधिक रिस्क लेने वाले निवेशक वैल्यू फंड कैटेगरी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड चुन सकते हैं.


ये रहा रिटर्न का लेखा जोखा


केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड में एक महीने में -2.6 पर्सेंट, 3 महीने में -0.82 पर्सेंट, 6 महीने में 6.1 पर्सेंट, 1 साल में 3.04 पर्सेंट, 3 साल में 14.41 पर्सेंट, 5 साल में 12.97 पर्सेंट, 7 साल में 12.46 पर्सेंट और 10 साल में 14.64 पर्सेंट रिटर्न दिया है. वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ने 1 महीने में -1.99 पर्सेंट, 3 महीने में 1.6 पर्सेंट, 6 महीने में 3.88 पर्सेंट, 1 साल में 16.67 पर्सेंट, 3 साल में 18.79 पर्सेंट, 5 साल में 12.94 पर्सेंट, 7 साल में 11.92 पर्सेंट और 10 साल में 18.15 पर्सेंट रिटर्न दिया है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)


ये भी पढ़ें-


Digital Loan: RBI ने लोगों को किया आगाह, डिजिटल लोन ऐप के जाल में फंस गए हैं तो फटाफट करें यह काम!


Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल पार, चेक करें पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट्स