Small Cap Mutual Fund: लंबी अवधि के लिहाज से स्‍मॉल कैप फंडों में निवेश को बेहतर माना जाता है क्‍योंकि ये अच्‍छा रिटर्न जेनरेट करते हैं. इसकी वजह है कि ये वैसी कंपनियां होती हैं जिनमें भविष्‍य में मार्केट लीडर बनने की संभावनाएं होती हैं. अगर आप लंबी अवधि के लिहाज से म्‍यूचुअल फंडों के जरिये निवेश करना चाहते हैं तो अभी महिंद्रा मनुलाइफ म्‍यूचुअल फंड ने एक ओपन एंडेड स्‍मॉल कैप फंड का नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्‍च किया है. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍मॉल कैप शेयरों में निवेश करना है. सह स्‍कीम 21 नवंबर 2022 से खुली है और 5 दिसंबर 2022 को फंड होगी. 


महिंद्रा मनुलाइफ स्‍मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड का उद्देश्‍य स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्‍योरिटीज के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करके लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन जेनरेट करना है. देश में ऐसी कई स्मॉल कैप कंपनियां है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ भाग लेकर आगे बढ़ने की संभावना रखते हैं क्योंकि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रही है.  


इंडिपेंडेंट म्यूचुअल फंड डिस्‍ट्रीब्‍यूटर मनीष डोकनिया कहते हैं कि पिछले वर्षों के दौरान महत्‍वपूर्ण आर्थिक सुधारों का रास्‍ता अपनाए जाने के बाद अब भविष्‍य में विकास की संभावनाएं काफी प्रबल हो गई हैं. यह भारतीय उद्यमिता को भुनाने का सही अवसर है. भारत का नया डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी उम्‍मीदों भरा नजर आता है. स्मॉल कैप कंपनियां जैसे-जैसे बड़ी होती हैं, भविष्य में उनके मिडकैप बनने की संभावना बढ़ती जाती है. ऐसी कंपनियों के बारे में लोगों को कम जानकारी होती है. इस प्रकार ये कंपनियां बेहतर वैल्‍यूएशन पर स्टॉक चुनने का अवसर प्रदान करती हैं.


महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ एंथोनी हेरेडिया के अनुसार, इंडियन इकोनॉमी आने वाले दशक में दुनिया की सबसे बेहतर अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के तैयार हो रही है. इसमें समय के साथ बहुत बड़ी बनने की संभावना है और यह उपयोग करने वाली कई छोटी कंपनियों के साथ-साथ सही सेक्टर और बिजनेस में बेहतरीन अवसर उपलब्‍ध कराएगा.  


स्मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड्स लॉन्‍ग टर्म के निवेशकों के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. इन फंडों को निवेशकों को अपने इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियों में शामिल रकना चाहिए, अगर उनकी जोखिम उठाने की क्षमता उन्‍हें अनुमति देती है. 


ये भी पढ़ें-


UPI Payment: UPI से गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं पैसे? न हों परेशान, जानें कैसे वापस मिलेगी रकम